Skip to main content

योगाचार्य ढाकाराम के वैश्विक प्रार्थना वीडियो की लॉन्चिंग

राजस्थान स्टेटमेंट….✒️
योगाचार्य ढाकाराम के वैश्विक प्रार्थना वीडियो की लॉन्चिंग
योग गुरु को राज्यपाल एवं महापौर द्वारा योग विभूति सम्मान
भारत सरकार द्वारा आईडीवाई 2023 के लिए इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” से प्रेरित, प्रसिद्ध योगाचार्य ढाकाराम द्वारा निर्देशित “शिवा शिवा जय जय शिवा….” वैश्विक प्रार्थना (यूनिवर्सल प्रेयर) वीडियो की लॉन्चिंग जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित जयपुर योग महोत्सव सम्मान समारोह के अवसर पर की। महापौर ने कहा कि यह प्रार्थना सभी धर्मों सभी जातियों एवं सभी देशों के नागरिकों को एक सूत्र में बंधने की प्रेरणा देगी। समारोह में योगाचार्य ढाका राम को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, महापौर सौम्या गुर्जर एवं कमिश्नर महेंद्र सोनी ने योग विभूति सम्मान से सम्मानित किया।
वैश्विक प्रार्थना लॉन्चिंग के अवसर पर योगाचार्य ढाकाराम ने अपील करते हुए कहां की यह वैश्विक प्रार्थना विश्व परिवार का मुस्कुराता हुआ गीत बन पूरी दुनिया को मुस्कुराते हुए जुड़ने और जोड़ने का एक प्रयास है, आप सभी इसमें सहभागी बने।
समारोह के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि प्रार्थना वीडियो का संगीत का यूएस में सूजन कार्की ने, गायन और मिक्सिंग नेपाल में राम हरि पटेल और दिनेश श्रेष्ठ ने, वीडियोग्राफी सुधीर कुमावत एवं राजेश स्वामी ने, एडिटिंग विष्णु शर्मा एवं निर्माण भारत में मनीष मीडिया के माध्यम से योगापीस संस्थान द्वारा किया गया। लॉन्चिंग से पूर्व मंच संचालन करते हुए योगपीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा कि संस्थापक के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम द्वारा निर्देशित यह वैश्विक प्रार्थना वैश्विक शांति, एकता एवं सद्भावना की दिशा में सभी धर्मों का सम्मान करते करते हुए तेजी से विश्व गुरु बनने की दिशा में उसके कदमों में सहभागि सिद्ध होगी।
इस अवसर पर जयपुर नगर निगम के प्रथम महापौर मोहनलाल गुप्ता, क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह, पतंजलि योग समिति राजस्थान के अभिभावक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी, पंडित विनोद कृष्ण शास्त्री सहित योग के क्षेत्र में कार्य कर रही सैकड़ो विभूतियां एवं जयपुर के गणमान्य नागरिक साक्षी रही।

योगाचार्य ढाकाराम को ‘समाज रत्न – 2023’ सम्मान से अलंकृत किया है।

जयपुर योगा लीग में 11 राज्यों के 550 बाल योगी सम्मलित योग के क्षेत्र में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का भारी रुझान

जयपुर। दो दिवसीय सांतवी जयपुर योगा लीग सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में प्रारंभ हुई, जिसका शनिवार को दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंदिर श्री गोविंद देव जी के महंत मानस गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि अक्षय पात्र हरे कृष्णा हरे रामा मिशन के कृष्णपाद प्रभु एवं जयपुर योगा लीग के संरक्षक एवं ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
अतिथि देवो भव की सनातन परंपरा के तहत हरियाली पौधे के साथ अतिथियों का स्वागत जयपुर योग लीग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी, विख्यात योगाचार्य ढाकाराम पुणे से पधारे वरिष्ठ योगाचार्य, चन्द्रकान्त पंधारे एवं योगापीस संस्थान के योग निदेशक मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। सत्र के शुभारंभ में योग गुरु ढाकाराम द्वारा निर्देशित वैश्विक प्रार्थना शिवा शिवा जय जय शिवा के
पोस्टर का विमोचन एवं री लॉन्चिंग भी हुई जिस पर बाल योगीयों की योगाभ्यास प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित किया।
जयपुर योगा लोग के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी एवं योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि विगत १ वर्षों से लगातार योगाभ्यास कि यह प्रतियोगिताएं हो रही है जिसमें इस बार 11
राज्यों के करीब 550 योग विद्यार्थी भाग लेने जयपुर आए हैं, 2 दिनों में विभि चरणों में योगासन प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। दो दिवसीय आयोजन के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार को समारोह के सत्रों में जयपुर को
महापौर सौम्या गुर्जर, मुख्य खेल अधिकारी
राजस्थान वीरेंद्र पूनिया, समाजसेवी रवि प्रकाश महिंद्रा, गोपाल सैनी, अशोक कोठारी, राहुल मंगल, सत्येंद्र नारायण, सौरभ तांबी, कीर्तन मेहता अखिलेश नायणी आदि सम्मिलित हो 5 वर्ष से 65 वर्ष के योग अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित एवं विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
मुख्य अतिथि मानस गोस्वामी ने योग की यात्रा पर आगे बढ़ रहे बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं जयपुर में योग पर इतने विराट कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए आयोजकों को बधाई दी। कृष्ण पार्क प्रभु नाम जप की महिमा बताते हुए हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन करवाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने कहां की योग के माध्यम से निः स्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा और आराधना के भाव बच्चों में जागृत हो ऐसा हमारा प्रयास है, देशभर से आए सैकड़ों विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का
संचालन मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
.
.

#जयपुरयोगालीग #जयपुरयोगालीग2023 #जयपुरयोगालीग

Rajsamand Bhaskar

स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन के लिए योग जरूरी : ढाकाराम
जयपुर (कासं)।
छत्तीगढ़ के रायपुर स्थित राजनांदगांव के जैन बगीचा प्रांगण में सम्यग्दर्शना श्री जी महाराज के सानिध्य में
रायपुर में आयोजित
हुआ योग शिविर
ढाकाराम सापकोटा योग कराया व विभिन्न आसानों से होने वाले लाभों से योगाभ्यार्थियों को अवगत कराया।

Samrat-Samchar

भाविप एवं भारतीय जैन संघठन के तत्वावधान में आयोजित योग कार्यशाला में भाग लेते संभागी।योग कार्यशालाब्यूरो/ नवज्योति, राजसमंद। भारत विकास परिषद एवं भारतीय जैन संघठन के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यशाला का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में किया गया। परिषद आक्ष संजय सभारतीय संघटना आशराजसमंद में कार्यशाला में योगाभ्यास करते महिला-पुरुषराजसमंद, भारत विकास परिषद एवं भारतीय जैन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यशाला का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में होटल केशव इन में किया गया। परिषद अध्यक्ष संजय साममुखा एवं भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष कमलेश कच्छारा ने योगाचार्य का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में योगाचार्य द्वारा विभिन्नप्रकार के योग के अभ्यास कराए एवं जीवन में खुश रहने के लिए विशेष बातें बताई गई। इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश मित्तल, परिषद सचिव सुरेश माल, कोषाध्यक्ष प्रदीप एवं जैन संगठन अध्यक्ष कमलेश कच्छारा एवं भूपेंद्र चोरड़िया सहित समाज के पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थिति रही। संचालन डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने किया

योग गुरु ढाकाराम को मिला कर्मयोगी सम्मान

शिक्षा, चिकित्सा, कला, योग आदि विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से सनातन धर्म, संस्कृति, अध्यात्म व श्रीमद्भगवद गीता के आधार पर कार्य करते हुए जन-जन को प्रेरित करने वाले व्यक्तित्वों के सम्मान में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में कर्म योगी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह संयोजक पवन टांक ने बताया कि योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाखों लोगों को लाभान्वित करने वाले योगापीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम का सम्मान किया गया। यह सम्मान योग गुरु को ऋषिकेश से आए ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में भारतीय हिंदी साहित्य परिषद के चांसलर डॉ. एचसी गणेशिया, दयानंद आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी साक्षात्कृतानंद सरस्वती व समारोह के आयोजक आचार्य ईश्वरनंदा ने प्रदान किया। इस अवसर पर योगापीस संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता व लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे।

Yoga Camp organized in Jaipur City

Yoga Camp organized in Jaipur City Jaipur (Agency): Celebrating International Yoga Week, Samridhi Yoga was organized and a free medical camp was organized. The event was organized under the joint collaboration of Union Football Club and Jyoti Vidyapeeth Women’s University on Monday at Union Football Club Ground no. Done in 2. The chief guest in the program Naresh Kumar Thakral, Principal Secretary Youth and Affairs Ministry Government of Rajasthan, Club Secretary Mahipal Swami, CEO of Women’s University Vedant Garg and Dr. Hema Bafila, social workers Anil Sharma and Padam Bhavsa, Shashi Agarwal, former Deputy Mayor Manoj Bhardwaj, Drug Inspector Poonam, yoga guru Dhakaram senior journalist Viswapal Singh Bhadauria and hundreds of girls and citizens including Arpita Mathur, Vijaydeep, Ashish Johri performed yoga in the midst of rain. Program coordinator Abhinav Swami thanked all the dignitaries for participating in the yoga camp and making the event successful. It is noteworthy that on June 21, Yoga will be organized at the state level in this coordinator and club Union Ground.

स्कूलों में प्रारंभ हुआ आनंदम योग शिविर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंटरनेशनल स्कूल आफ इनफॉर्मेटिवस एंड मैनेजमेंट (ISIM) में

‘हर घर आंगन योग’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में भक्ति योग, ज्ञान योग, राजयोग एवं कर्म योग के अनुभव साझा करते हुए प्यारे विद्यार्थियों व आदरणीय शिक्षकों के साथ योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ हास्य योग भी किया।
हम यूनिवर्सिटी के चांसलर माननीय डॉ. अशोक गुप्ता जी, रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता जी एवं वरिष्ठ व्याख्याता भारती शर्मा जी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने भारत के ऋषि मुनियों की देन योग को हमारे देश के भविष्य प्यारे विद्यार्थी तक पहुंचाने का लोक कल्याणकारी कार्य किया….
– योगी मनीष भाई विजयवर्गीय
योग निदेशक, योगा पीस संस्थान
  

योग महोत्सव में 2100 होंगे सम्मानित

दैनिक जयपुर 16-06-2023 भास्कर STEP जयपुर योग महोत्सव- 2023 • योग संकल्प मिस्ड कॉल नंबर एवं योग सेवा हेल्पलाइन नंबर होंगे जारी 5000 लोगों ने किया योगाभ्यास, योग महोत्सव में 2100 होंगे सम्मानित सोशल रिपोर्टर | जयपुर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रम की श्रृंखला में जयपुर योग महोत्सव-2023 के तहत प्रतिदिन लगातार जयपुर के विभिन्न पार्कों में विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से योग शिविर हो रहे हैं। जयपुर योग महोत्सव- 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के बाद एक बड़े समारोह में 2100 योग प्रेमी सम्मानित होंगे। नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी सुषमा दीदी एवं महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने गुरुवार को वैशाली नगर स्थित राजयोग केंद्र में पत्रकारों को बताया कि योग महोत्सव से पूर्व अब तक हुए विभिन्न शिविरों में करीब 5000 से अधिक नागरिकों ने योगाभ्यास किया है। ये संगठन दे रहे हैं सहयोग | जयपुर के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य, शांत मन एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रतिदिन हो रहे योग शिविरों में ब्रह्माकुमारी, क्रीडा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, गायत्री परिवार, योगास्थली, अक्षरधाम स्वामिनारायण मंदिर, अक्षय पात्र, राजस्थान स्वास्थ्य योग, एकम प्रो, रश्मि योगा हाउस, फिट योगा, जयपुर योगा लीग, नर्सरी पार्क परिवार, नमन योगा आदि निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं नियमित योग करने का संकल्प लेने वालों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर मिस्ड कॉल देने वालों को शहर में योग के होने वाले कार्यक्रमों की सूचना भिजवाएंगे। साथ ही जो योग सीखना चाहते हैं अथवा योग से रोग निदान चाहते हैं, उनकी सहायता के लिए नगर निगम ग्रेटर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा। कल होगी योग समागम संगोष्ठी सुषमा दीदी ने बताया कि योग को अगले पायदान पर पहुंचाने में प्रयासरत जयपुर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में योग से वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर “योग समागम” संगोष्ठी शनिवार शाम 5 से 7 बजे तक ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र वैशाली नगर में होगी। इसके तहत योग के विभिन्न मार्गों यथा भक्ति योग, हठयोग राजयोग, ज्ञानयोग, कर्म योग आदि के माध्यम से लोक कल्याण करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक मंच पर समागम होगा। इसके लिए जयपुर में योग को बढ़ावा देने वाली विभिन्न संस्थाओं को निमंत्रण भेज दिया है। इस मौके पर योग समागम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

दैनिक जयपुर

लोगों ने ओंकार नाद के सामूहिक उच्चारण से साथ किया योगाभ्यास जयपुर | नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर जयपुर योग महोत्सव- 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 दिन शेष रहते रविवार को वैशाली नगर स्थित नर्सरी पार्क में योग शिविर लगाया । ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी ने राजयोग ध्यान और हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट पूर्वी विजयवर्गीय ने नियमित योग से जुड़े वरिष्ठ जनों व सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महापौर ने कहा कि जो नागरिक जयपुर योग महोत्सव के अंतर्गत हो रहे शिविरों के साथ-साथ अपने स्तर पर छोटे से छोटे कार्यक्रम करेगा, उसे निगम स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

दैनिक बढ़ती दुनिया

योग सीखने देश-विदेश से 55 योग प्रेमी जयपुर आए…. मुस्कुराती हुई आनंदित दुनिया के लिए योगदान दीजिए: योग गुरु ढाकाराम बढ़ती दुनिया जयुपरा देश-विदेश में कई मायनों में अपनी विशेष पहचान रखने वाला जयपुर अब योग प्रशिक्षण में विशेषज्ञता के नाते विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है यह देखने को मिला जयपुर के योगा पीस संस्थान के शास्त्री नगर स्थित मुख्यालय परिसर पर अवसर रहा भारत सरकार आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त योग शिक्षक प्रशिक्षण (TTC टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) कोर्स के नए सत्र का शुभारंभ जिसका उद्घाटन महर्षि पतंजलि की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल शर्मा, योगा पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम, पुणे से – पधारे योगाचार्य चंद्रकांत पगारे एवम् संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान की आचार्या मां सुषमा, डॉ. अरुण जोशी, महेंद्र शर्मा, अभिनव जोशी, आचार्य मुनींद्र आचार्य विशाल एवं इशिता सापकोटा ने विदेश से आए योग अभ्यार्थियों का तिलक एवं पुष्प से अभिनंदन किया एवं योग के क्षेत्र में योग गुरु ढाकाराम एवं समाजसेवी गोपाल शर्मा ने किया नव सत्र का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने कहा कि योग के तहत चित्त वृत्ति निरोध के माध्यम से ज्ञानेंद्रियों एवं कर्म इंद्रियों को साधा जा सकता है जो गुरु के सानिध्य में प्रशिक्षण एवं उनके प्रति विश्वास एवं श्रद्धा से संभव है, यह जयपुर का सौभाग्य है कि यहां योग गुरु ढाकाराम द्वारा महान सेवा कार्य किए जा रहे हैं जो आज देश-विदेश में योग के साथ जयपुर को भी गौरवान्वित कर रहे हैं। अब जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर दर्शन के साथ योग गुरु अकाराम से आशीर्वाद के लिए भी लोग आ रहे हैं यह जयपुर का सौभाग्य भी है और पहचान भी योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने देश विदेश से आए विद्यार्थियों को कहा कि हम दुनिया अपने अनुभवों को साझा करते हुए योग अभ्यर्थियों के हर चेहरे पर शांति और आनंद की मुस्कान के लिए प्रयासरत है जो सिर्फ योग से ही संभव है। क्योंकि शरीर, मन और आत्मा इन तीनों स्तरों पर एक साथ रूपांतरण की एकमात्र पद्धति योग ही है अतः आइए मुस्कुराती हुई शांत और आनंदित दुनिया के लिए हम सब मिलकर अपना योगदान दें। संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि भारत सरकार, आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त योगा पीस संस्थान के योग प्रशिक्षक पाठ्यक्रम के नव प्रशिक्षण सत्र में राजस्थान के अतिरिक्त अन्य 11 राज्यों गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बंगाल, हैदराबाद, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य को मार्ग निर्देशित एवं प्रोत्साहित किया। – प्रदेश के साथ अमेरिका, स्पेन, कजाकिस्तान से भी योग प्रेमी योग अभ्यार्थी करीब 7 माह के लिए योग की गहराइयों का अनुभव लेने जयपुर आए हैं प्रशिक्षण के पश्चात यह विद्यार्थी देश विदेश में योग की सेवाओं को फैलाएंगे। उद्घाटन सत्र के समापन पर योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम एवन योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने सभी की प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त करते हुवे मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा एवं योगाचार्य चंद्रकांत पांघरे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भारत की प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा के तहत सभी आचार्यों एवं योग अभ्यर्थियों ने विश्व शांति एवं कल्याण की प्रार्थना के साथ हवन में आहुतियां समर्पित की

.

.