Samrat-Samchar
भाविप एवं भारतीय जैन संघठन के तत्वावधान में आयोजित योग कार्यशाला में भाग लेते संभागी।योग कार्यशालाब्यूरो/ नवज्योति, राजसमंद। भारत विकास परिषद एवं भारतीय जैन संघठन के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यशाला का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में किया गया। परिषद आक्ष संजय सभारतीय संघटना आशराजसमंद में कार्यशाला में योगाभ्यास करते महिला-पुरुषराजसमंद, भारत विकास परिषद एवं भारतीय जैन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यशाला का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में होटल केशव इन में किया गया। परिषद अध्यक्ष संजय साममुखा एवं भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष कमलेश कच्छारा ने योगाचार्य का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में योगाचार्य द्वारा विभिन्नप्रकार के योग के अभ्यास कराए एवं जीवन में खुश रहने के लिए विशेष बातें बताई गई। इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश मित्तल, परिषद सचिव सुरेश माल, कोषाध्यक्ष प्रदीप एवं जैन संगठन अध्यक्ष कमलेश कच्छारा एवं भूपेंद्र चोरड़िया सहित समाज के पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थिति रही। संचालन डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने किया
Share