योग गुरु ढाकाराम को मिला कर्मयोगी सम्मान
शिक्षा, चिकित्सा, कला, योग आदि विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से सनातन धर्म, संस्कृति, अध्यात्म व श्रीमद्भगवद गीता के आधार पर कार्य करते हुए जन-जन को प्रेरित करने वाले व्यक्तित्वों के सम्मान में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में कर्म योगी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह संयोजक पवन टांक ने बताया कि योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाखों लोगों को लाभान्वित करने वाले योगापीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम का सम्मान किया गया। यह सम्मान योग गुरु को ऋषिकेश से आए ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में भारतीय हिंदी साहित्य परिषद के चांसलर डॉ. एचसी गणेशिया, दयानंद आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी साक्षात्कृतानंद सरस्वती व समारोह के आयोजक आचार्य ईश्वरनंदा ने प्रदान किया। इस अवसर पर योगापीस संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता व लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे।
Share