Skip to main content

योगाचार्य ढाकाराम के वैश्विक प्रार्थना वीडियो की लॉन्चिंग

राजस्थान स्टेटमेंट….✒️
योगाचार्य ढाकाराम के वैश्विक प्रार्थना वीडियो की लॉन्चिंग
योग गुरु को राज्यपाल एवं महापौर द्वारा योग विभूति सम्मान
भारत सरकार द्वारा आईडीवाई 2023 के लिए इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” से प्रेरित, प्रसिद्ध योगाचार्य ढाकाराम द्वारा निर्देशित “शिवा शिवा जय जय शिवा….” वैश्विक प्रार्थना (यूनिवर्सल प्रेयर) वीडियो की लॉन्चिंग जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित जयपुर योग महोत्सव सम्मान समारोह के अवसर पर की। महापौर ने कहा कि यह प्रार्थना सभी धर्मों सभी जातियों एवं सभी देशों के नागरिकों को एक सूत्र में बंधने की प्रेरणा देगी। समारोह में योगाचार्य ढाका राम को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, महापौर सौम्या गुर्जर एवं कमिश्नर महेंद्र सोनी ने योग विभूति सम्मान से सम्मानित किया।
वैश्विक प्रार्थना लॉन्चिंग के अवसर पर योगाचार्य ढाकाराम ने अपील करते हुए कहां की यह वैश्विक प्रार्थना विश्व परिवार का मुस्कुराता हुआ गीत बन पूरी दुनिया को मुस्कुराते हुए जुड़ने और जोड़ने का एक प्रयास है, आप सभी इसमें सहभागी बने।
समारोह के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि प्रार्थना वीडियो का संगीत का यूएस में सूजन कार्की ने, गायन और मिक्सिंग नेपाल में राम हरि पटेल और दिनेश श्रेष्ठ ने, वीडियोग्राफी सुधीर कुमावत एवं राजेश स्वामी ने, एडिटिंग विष्णु शर्मा एवं निर्माण भारत में मनीष मीडिया के माध्यम से योगापीस संस्थान द्वारा किया गया। लॉन्चिंग से पूर्व मंच संचालन करते हुए योगपीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा कि संस्थापक के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम द्वारा निर्देशित यह वैश्विक प्रार्थना वैश्विक शांति, एकता एवं सद्भावना की दिशा में सभी धर्मों का सम्मान करते करते हुए तेजी से विश्व गुरु बनने की दिशा में उसके कदमों में सहभागि सिद्ध होगी।
इस अवसर पर जयपुर नगर निगम के प्रथम महापौर मोहनलाल गुप्ता, क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह, पतंजलि योग समिति राजस्थान के अभिभावक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी, पंडित विनोद कृष्ण शास्त्री सहित योग के क्षेत्र में कार्य कर रही सैकड़ो विभूतियां एवं जयपुर के गणमान्य नागरिक साक्षी रही।