दैनिक जयपुर
लोगों ने ओंकार नाद के सामूहिक उच्चारण से साथ किया योगाभ्यास जयपुर | नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर जयपुर योग महोत्सव- 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 दिन शेष रहते रविवार को वैशाली नगर स्थित नर्सरी पार्क में योग शिविर लगाया । ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी ने राजयोग ध्यान और हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट पूर्वी विजयवर्गीय ने नियमित योग से जुड़े वरिष्ठ जनों व सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महापौर ने कहा कि जो नागरिक जयपुर योग महोत्सव के अंतर्गत हो रहे शिविरों के साथ-साथ अपने स्तर पर छोटे से छोटे कार्यक्रम करेगा, उसे निगम स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
Published
12-Jun-2023
Category
Share