Skip to main content

योग महोत्सव में 2100 होंगे सम्मानित

Author: Yogacharya Dhakaram

दैनिक जयपुर 16-06-2023 भास्कर STEP जयपुर योग महोत्सव- 2023 • योग संकल्प मिस्ड कॉल नंबर एवं योग सेवा हेल्पलाइन नंबर होंगे जारी 5000 लोगों ने किया योगाभ्यास, योग महोत्सव में 2100 होंगे सम्मानित सोशल रिपोर्टर | जयपुर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रम की श्रृंखला में जयपुर योग महोत्सव-2023 के तहत प्रतिदिन लगातार जयपुर के विभिन्न पार्कों में विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से योग शिविर हो रहे हैं। जयपुर योग महोत्सव- 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के बाद एक बड़े समारोह में 2100 योग प्रेमी सम्मानित होंगे। नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी सुषमा दीदी एवं महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने गुरुवार को वैशाली नगर स्थित राजयोग केंद्र में पत्रकारों को बताया कि योग महोत्सव से पूर्व अब तक हुए विभिन्न शिविरों में करीब 5000 से अधिक नागरिकों ने योगाभ्यास किया है। ये संगठन दे रहे हैं सहयोग | जयपुर के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य, शांत मन एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रतिदिन हो रहे योग शिविरों में ब्रह्माकुमारी, क्रीडा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, गायत्री परिवार, योगास्थली, अक्षरधाम स्वामिनारायण मंदिर, अक्षय पात्र, राजस्थान स्वास्थ्य योग, एकम प्रो, रश्मि योगा हाउस, फिट योगा, जयपुर योगा लीग, नर्सरी पार्क परिवार, नमन योगा आदि निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं नियमित योग करने का संकल्प लेने वालों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर मिस्ड कॉल देने वालों को शहर में योग के होने वाले कार्यक्रमों की सूचना भिजवाएंगे। साथ ही जो योग सीखना चाहते हैं अथवा योग से रोग निदान चाहते हैं, उनकी सहायता के लिए नगर निगम ग्रेटर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा। कल होगी योग समागम संगोष्ठी सुषमा दीदी ने बताया कि योग को अगले पायदान पर पहुंचाने में प्रयासरत जयपुर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में योग से वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर “योग समागम” संगोष्ठी शनिवार शाम 5 से 7 बजे तक ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र वैशाली नगर में होगी। इसके तहत योग के विभिन्न मार्गों यथा भक्ति योग, हठयोग राजयोग, ज्ञानयोग, कर्म योग आदि के माध्यम से लोक कल्याण करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक मंच पर समागम होगा। इसके लिए जयपुर में योग को बढ़ावा देने वाली विभिन्न संस्थाओं को निमंत्रण भेज दिया है। इस मौके पर योग समागम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।