Skip to main content

जीओ गीता वैश्विक अभियान के तहत योग पीस संस्थान में एक मिनट, एक साथ गीता पाठ संपन्न

*जीओ गीता वैश्विक अभियान के तहत योग पीस संस्थान में एक मिनट, एक साथ गीता पाठ संपन्न*

23 दिसंबर, गीता जयंती के तहत विश्व शांति, सदभाव, सुख समृद्धि, पर्यावरण शुद्धि एवं राष्ट्र गौरव वृद्धि के उद्देश्य से गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से हुए वैश्विक अभियान के तहत योगापीस संस्थान में योगाचार्य एवं योग विद्यार्थियों ने प्रातः 11:00 बजे एक मिनट, एक साथ, सामुहिक गीता पाठ एवं गीता जी आरती की गई।

देश के साथ प्रदेशों से योग प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने आए योग विद्यार्थियों को योग पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने गीता जी के श्लोको का संस्कृत वाचन करवाने के साथ ध्यान भी करवाया एवं संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने श्लोको की हिंदी में व्याख्या करते हुए अंत में कहा कि योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से गाए गए गीत श्रीमद गीता जी का नियमित अध्ययन और चिंतन करने के साथ व्यवहारिक जीवन में जो उसे जिएगा उसकी बाहरी और आंतरिक दोनों जगत में उसकी विजय निश्चित है क्योंकि कृष्ण सदैव उनके साथ होंगे और जहां कृष्ण वहां विजय निश्चित और सुनिश्चित है। जीवन के संग्राम में हर कोई विजेता बने इसी लोक कल्याणकारी उद्देश्य से गीता जयंती पर विश्व भर में राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज ने जीओ गीता वैश्विक आंदोलन चलाया है, जिसमें योगपीस संस्थान सहभागी बना है।

#geeta#geeta2023#गीतापाठसंपन्न

स्वास्थ्य से आनंद की ओर झरने में आपका स्वागत है: अंतराष्ट्रीय योगाचार्य ढाकाराम

जयपुर। प्यारे मित्रों आज से हम प्रारंभ कर रहे हैं योग की एक सीरीज जो आपके तन, मन
और आत्मा में सुख शांति एवं आनंद को पल्लवित एवं सुरभित करने में मदद करेगा।

योगा क्यों ? योगा के फायदे
स्वास्थ्य से आनंद की ओर झरने में आपका स्वागत है: अंतराष्ट्रीय योगाचार्य ढाकाराम


एक कदम स्वास्थ्य से आनन्द की ओर अक्सर प्रश्न उठता है, योग हमारे जीवन में क्यों एवं कितना महत्वपूर्ण है?
मित्रों, वर्तमान में आम जनमानस में योग के बारे में अनेक भ्रांतियां फैली है अतः हम
सर्वप्रथम स्पष्ट करना चाहेंगे की योग का मतलब सिर्फ शरीर को विभिन्न मुद्राओं एवं
आकृतियों में तोड़ना, मरोड़ना मात्र नहीं है। योग का मतलब परम आनंद है और इसका
प्रारंभ योग पथ पर अग्रणी किसी अनुभवी विशेषज्ञ एवं आचार्य के मार्गदर्शन में विधि
विधान से किया जाना चाहिए। प्रिय आत्मन, हम जीवन में जो भी कार्य करते हैं सुख शांति
और आनंद के लिए करते हैं, हम यह आनन्द दूसरों में ढूंढते हैं परंतु यह भी सत्य है कि ये
आनंद हमें दूसरा अन्य कोई दे नहीं सकता, अब प्रश्न यह उठेगा की सुख शांति और आनंद
कहां और कैसे ढूंढा जाए? बस इसी दिशा में हम इस सीरीज में आप पाठकों से आगे संवाद
जारी रखेंगे।

आनंदम योग शिविर में योगाचार्य ढाकाराम ने दिया प्रशिक्षण

आनंदम योग शिविर में योगाचार्य ढाकाराम ने दिया प्रशिक्षण


पर योग हर व्यक्ति निरोग मुहिम के तहत उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पोठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी द्वारा श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य एवं श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र के मार्गदर्शन में आयोजित आनंदम शिविर में प्रसिद्ध योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने सैकड़ो
भक्तों एवं योग प्रेमियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ मुस्कुराते हुए जीवन जीने की कला के सूत्र भी दिए। अवधेशाचार्य महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आनंदमय जीवन के लिए नियमित साधना अनिवार्य है।

युक्ताहार युक्त विहार कार्य मनोयोग युक्त, जागरण और शयन भी युक्ति युक्त हो, स्वस्थ शरीर से ही सभी धर्मों
का पालन हो सकता है अत: जो बीमार है उसके लिए योग आवश्यक है और जो नहीं कता वह बीमार ना हो इसलिए अत्यावश्यक है।

शिविर के मुख्य समन्वय एवं आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा की योगपीस संस्थान एवं अंजू देवी मेमोसिल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित शिविर एक निश्चित कार्य योजना के साथ मंदिर प्रबंधन समितियों,विकास समितियों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जयपुर के विभिन्न मंदिरों, स्कूलों,सार्वजनिक पार्कों एवं सामुदायिक केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे जिनका उद्देश्य हर घर हर घर योग हर व्यक्ति निरोग रहे हैं इसके लिए संस्थान द्वारा निशुल्क प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे इच्छुक संस्थाएं योग हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकती हैं। शिविर में योग श्रीपास संस्थान आनंदम् योग शिविर की सेवा में सहयोग के लिए गौ भक्त जन सेवक रवि नैय्यर, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के मुख्य प्रशिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी, समाज सेवी राकेश गर्ग, योगाचार्य विशाल, योग विभूति पूर्वी विजयवर्गीय को अवधेशाचार्य महाराज एवं योगाचार्य ढाकाराम ने सम्मानित किया।

आनंदम योग शिविर पोस्टर का विमोचन हुआ – गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज का तिरुनक्षत्र श्री गलता पीठ में मनाया गया

गलतापीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित श्री स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य जी महाराज का तिरुनक्षत्र उत्सव श्री गलता पीठ में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज ने प्रातः श्री गलता पीठ में विराजमान समस्त विग्रहों की पूजाअर्चना की एवं भगवान को विशेष भोग लगाया। श्री स्वामी जी ने समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का भी पूजन किया। इस अवसर पर जयपुर सहित देश विदेश से पधारे सैकड़ों शिष्यों व भक्तों ने स्वामी जी के दर्शन किए व उनसे आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर आनंदम योग शिविर के पोस्टर का विमोचन गलतापीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित श्री स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य जीमहाराज, योगपीस संस्थान के संस्थापक विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम, श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेंद्र, शिविर के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया।

उत्सव में सम्मिलित हो महाराज श्री को बधाई देने एवं शुभाशीर्वाद पाने के लिए पधारे भक्त जनों को सुख शांति एवं आनंद से परिपूर्ण यशस्वी जीवन जीने के लिए नियमित योगाभ्यास करने एवं योगी दिनचर्या का संदेश महाराज ने दिया। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि शरीर स्वस्थ हो तो मन भी प्रसन्न एवं आनंदित रहता है जो की भक्ति योग, ज्ञान योग एवं कर्म योग में अत्यावश्यक है, इसलिए भक्तगणों के स्वास्थ्य को ख्याल में रखते हुए श्री गलता पीठ द्वारा योगापीस संस्थान एवम् अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आगामी 10 दिसंबर शाम 4:00 से 6:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में आनंदम योग शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

आनंदम योग शिविर आज

गलता पीठाधीश्वर स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य,विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम
की प्रेरणा एवं श्रीगलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र के मार्गदर्शन में जयपुर के तीर्थ श्री गलताजी मंदिर प्रांगण में
रविवार को आनंदम योग शिवर आयोजित होगा।

इस शिविर में आमंत्रण एवं योग के प्रति जागरूकता फैलाने के क्रम में आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, शिविर की संयोजिका सीए अंजलि जैन, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के मुख्य प्रशिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी, समाज सेवी राकेश गर्ग जनसेवीका नीता खेतान एवं समाज सेविका सन्तोष फतेहपुरिया (अध्यक्ष, महिल मण्डल श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर ) ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया।

इस दौरान मालवीय नगर विधानसभा के विधायक कालीचरण सराफ, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा एवं गौ सेवक समाजसेवी रवि नैय्यर से भी आयोजन समिति ने मुलाकात कर उन्हें सहयोग के लिए आमंत्रित किया है। सभी जनसेवकों ने ने
योगपीस संस्थान की तरफ से योग की प्रति जन-जन में जागृति के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जयपुर के नागरिकों स्वास्थ्य लाभार्थ ऐसे शिविरों की नितांत अनिवार्य आवश्यकता बताई। आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी एवं शिविर के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा कि जयपुर की पहचान छोटी आनंदम् शिविर काशी के रूप में है। शहर के मंदिरों में प्रतिदिन लाखों भक्तगण आते हैं।

इन भक्तों का तन पूर्ण स्वस्थ हो, शांत मन हो तो आत्म कल्याण सहज होता है। इसी उद्देश्य से जयपुर के मंदिरों में योग शिविर लगाने प्रारंभ किए हैं। इसके साथ ही शहर के लाखों विद्यार्थियों की बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए भी कार्य योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में भी आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में श्रीगलता पीठ द्वारा योगापीस संस्थान एवं अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट
के सहयोग से रविवार 10 दिसंबर शाम 4 से 6 बजे तक मंदिर प्रांगण में आनंदम योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट की शुरुआत

एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट की शुरुआत: पहले दिन लाइफ मैनेजमेंट से लेकर अन्य कई विषयों पर हुए सेशन हमारा समाचार जयपुर। आप जो कुछ कर रहे हो वो खास है। आपको कुछ खास करना है तो भीड़ चाल में नहीं चल कर अपनी लाइफ खराब नहीं करनी। वो करो जिससे आपको खुशी मिलती है। यह बात बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कही। शनिवार को एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था की ओर से शुरू हुए एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में पहले दिन आशीष के अलावा एक्टर अनूप सोनी, मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन, होलिस्टिक हेल्थ गुरु एंड स्प्रिचुअल लाइफ कोच डॉ. मिकी मेहता के सेशंस ने हर किसी का ध्यान खींचा। एसके डबल्यूएचडब्ल्यूएफ के सह- संस्थापक मुकेश मिश्रा और नरिशंत शर्मा ने बताया कि सुबह उद्घाटन सत्र आयोजित हुआ जिसमें राजेंद्र सेतिया, मिकी मेहता, पं. सुरेश मिश्रा, डॉ. सुधीर भंडारी, अमित अग्रवाल, जयश्री पेरीवाल, डॉ. संजीव शर्मा और डॉ. संदीप जैन ने दीप प्रज्जवलन कर फेस्ट की शुरुआत की। आयोजन समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि पहले दिन बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी, अनूप सोनी, आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी के अलावा पुरुषोत्तम दिवाकर की फोटोग्राफी पर इंटर्नल हॉस्पिटल की सीपीआर देने की ट्रेनिंग पर और मेंस्ट्रुअल हाइजिन मैनेजमेंट पर भारती सिंह चौहान की वर्कशॉप भी हुई। शाम को फ्यूजन डांस ग्रुप का डांस कॉम्पीटिशन युद्ध हुआ। जब आप गिरेंगे तो लोग जरूर हंसेंगे, लेकिन रुकना नहीं आशीष विद्यार्थी MODERATO बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने जीवन का फंडा शेयर किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो ये क्लियर कर लीजिए कि जो जिंदगी आप जी रहे हैं, वो अपने लिए जी रहे हैं। आगे बढ़ने के लिए खुद में भूख होना बहुत जरूरी है। आपको हमेशा आगे बढ़ते रहना है। इस दौरान आप गिरेंगे भी। इसके लिए मेंटल हेल्थ को बनाएं रखें। क्योंकि जब आप गिरेंगे तो लोग जरूर हंसेंगे, लेकिन रुकना नहीं है। मेंटल हेल्थ ही आपको आगे बढ़ते रहने के लिए मोटिवेट रखेगा। उन्होंने कहा कि कुछ भी खास करने के लिए थकना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब थकोगे, तभी अपना 100 प्रतिशत दे पाओगे। अपने फिल्मी करियर के बारे में आशीष ने कहा कि मैंने अपने करियर में 200 से ज्यादा मूवीज की। मेरे लिए हर रोल बस एक किरदार ही रहा। उसमें मैंने पॉजिटिव या नेगेटिव नहीं देखा। उद्योग से जन्मा दूध नुकसानदायक : डॉ. मिकी मेहता होलिस्टिक हेल्थ गुरु एंड स्प्रिचुअल लाइफ कोच डॉ. मिकी मेहता अपने सेशन लगिविटी इम्युनिटी बायटेलिटी में अपनी संस्कृति और रीति रिवाज की ओर वापस लौटने पर जोर दिया। मॉडरेटर जयश्री पेरीवाल द्वारा दूध के इस्तेमाल पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम जो दूध उपयोग में ले रहे वो उद्योग से जन्मा है और नुकसानदायक है। इस दूध में फर्टिलाइजर और कई दवाओं का इस्तेमाल होता है जिससे इसके सारे न्यूट्रिशन खत्म हो जाते हैं। इसे अच्छा गाय का दूध लें जो आपके लिए प्रसाद है। गाय के सिर्फ बगल में बैठने भर से आपकी नकारात्मकता खत्म हो जाती है। इस दौरान डॉ. मिकी ने वेलनेस के 10 कमांडमेंट्स भी बताए । हमेशा तैयार रहें, जब मौका मिलेगा तो अच्छा परफॉर्म करेंगे : अनूप सोनी एक्टर अनूप सोनी ने अपने सेशन वक्त सब बदल देगा में मॉडरेटर राजस्थान पत्रिका के स्टेट हेड अमित वाजपेई के साथ लाइफ में सक्सेज मंत्र पर बात की। उन्होंने कहा कि संघर्ष कभी खत्म नहीं होता, चाहे आप शाहरुख खान बन जाएं। आपको हमेशा अपने काम, टैलेंट, तैयारी पर मेहनत करनी चाहिए। फिर जब आपको मौका मिलेगा तो अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे। इस दौरान उन्होंने वक्त सब बदल लेता है कविता भी पढ़कर सुनाई। इस दौरान अमित वाजपेई ने कहा कि सोशल मीडिया पर ओवर एक्सपोजर के चक्कर में सेलिब्रिटीज ने अपना क्रेज कम कर लिया है। इसीलिए सोशल मीडिया सिर्फ आमजन ही नहीं, सभी को जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करना चाहिए। अनूप के कहा कि अगर आपको एक्टिंग में करियर बनाना है तो आपको अपना दिल दिमाग स्टील का बनाना पड़ेगा। यहां सक्सेज मीटर किसी भी दिशा में जा सकता है, इसीलिए मेंटली तैयार रहना जरूरी है। उन्होंने अपने शो क्राइम पेट्रोल के बारे में कहा कि ये शो 45 मिनट का था जिसमें मेरी स्क्रीन प्रेजेंस सिर्फ छह मिनट की थी। फिर भी लोगों का इतना प्यार मिला जो बहुत खुशी देता है। 15 प्रतिशत महिलाओं को प्रेगनेंसी के सटे महीने में यबिटीज आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी के कहा कि डायबिटीज किसी भी उम्र में हो सकती है। खासतौर पर प्रेगनेंसी के दौरान इसका काफी ख्याल रखना चाहिए। 15 प्रतिशत महिलाओं में शुगर लेवल बढ़ जाता है और वे प्रेगनेंसी डायबिटीज से ग्रसित हो जाती हैं। हालांकि इनमें से 90 प्रतिशत डिलीवरी के बाद ठीक भी हो जाती हैं। उन्होंने रिवर्स डायबिटीज के बारे में भी जानकारी दी कि वजन कम करके और लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन से डायबिटीज रिवर्स की जा सकती है।

योगाचार्य ढाकाराम ने दी मुस्कुराने की चाबी

जयपुर के आराध्य मंदिर श्री गोविंद देवजी में अब नियमित सुबह 6 से 7 बजे तक योग अभ्यास प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में भक्तों के बेहतरीन स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए योग गुरु ढाकाराम की शिष्या किरण घीया योग अभ्यास का प्रशिक्षण देंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया है।

मंदिर प्रांगण में इसकी शुरुआत योगपीस संस्थान की ओर से आनंदम योग शिविर में योगाचार्य योग गुरु ढाकाराम, आनंदम योग शिविर प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रमुख मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, योग प्रशिक्षक योगिनी किरण घीया, शिविर संयोजक सीए दिनेश विजयवर्गीय और समाज सेवी राकेश गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर की।

योगाचार्य ढाकाराम ने दी मुस्कुराने की चाबी
योगपीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया- शिविर में योगाचार्य ढाकाराम ने स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास, शांत मन के लिए प्राणायाम और आध्यात्मिक उन्नति के लिए ध्यान करवाया। साथ ही भक्तों को सदा मुस्कुराने की चाबी देते हुए कहा- आप सभी यूनीक हैं। इस स्वमान में रह सदैव मुस्कुराते रहें।

शिविर में जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, शरद खंडेलवाल, राजस्थान पत्रिका के जीएम विश्व पाल सिंह भदोरिया, टीम बलवंत व्यायामशाला के गुरु सुमेर सिंह, संचालक भगत सिंह राठौड़ एस एल विजय और योग विभूति योगिनी पूर्वी विजयवर्गीय सहित सैकड़ो भक्तों ने योगाभ्यास और प्राणायाम के बाद यूनिवर्सल प्रेयर शिवा शिवा जय जय शिवा पर झूमते हुए भक्ति योग का आनंद लिया। मुस्कुराने की चाबी मिलने पर खूब ठहाके भी लगाए।

ओशो डायनेमिक मेडिटेशन पोस्ट का विमोचन डॉ. सुधीर भंडारी ने किया

आगामी 7 एवं 8 अक्टूबर को जयपुर के जवाहर कला केंद्र में होने जा रहे एस.के. वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के अवसर पर योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम द्वारा योगपीस संस्थान के आनंदम प्रकल्प के तहत ओशो डायनेमिक मेडिटेशन करवाया जाएगा, इस ध्यान शिविर के पोस्टर का विमोचन एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं चिकित्सक डॉ. सुधीर भंडारी, योगाचार्य ढाकाराम एवं आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रमुख योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया।

नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

योगपीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई ने बताया कि ओशो डायनेमिक मेडिटेशन स्वस्थ तन, शांत मन एवं आत्मिक आनंद की एक अद्भुत विधि है जिसका अनुभव हेल्थ एंड वैलनेस के महाकुंभ में 8 अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे से योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में साधाक लेंगे, शिविर सभी के लिए नि:शुल्क परंतु रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनिवार्य रखा गया है। शिविर के संयोजक अरविंद सेजवान, डॉ. अभिनव जोशी, सहसंयोजक अल्का आत्रेय, आशीष कोठारी एवं योगपीस संस्थान के शास्त्री नगर स्थित मुख्यालय के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

+91-9309333662

योगाचार्य ढाकाराम को ‘समाज रत्न – 2023’ सम्मान से अलंकृत किया है।

योगाचार्य ढाकाराम को ‘समाज रत्न – 2023’ सम्मान से अलंकृत किया है।
राजस्थान जन मंच ट्रस्ट के तत्वावधान व परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के सहयोग से 26वां ‘समाज रत्न-2023 सम्मान समारोह एमआई रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में
आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि सोलर पावर विशेषज्ञ राकेश विश्वास, गीता पाठी आध्यात्मिक विभूति भगवान गट्टाणी, प्रसिद्ध समाजसेवी आरके अग्रवाल, अभय नाहर, परमार्थ व आध्यात्मिक समिति के श्याम विजय ने योगाचार्य ढाका को साफा पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजक राजस्थान जन
मंच ट्रस्ट के कमल लोचन ने बताया कि देशभर से 429 प्रविष्टियां सम्मान के लिए प्राप्त हुई थीं, देश-विदेश में योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए योग गुरु ढाकाराम का सम्मान हम सब के लिए गौरव की अनुभूति रहा। हाल में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने योग विभूति सम्मान प्रदान किया था।
.
.
#समाजरत्न #समाजरत्न2023