Skip to main content

योगाचार्य ढाकाराम ने दी मुस्कुराने की चाबी

Author: Yogacharya Dhakaram

जयपुर के आराध्य मंदिर श्री गोविंद देवजी में अब नियमित सुबह 6 से 7 बजे तक योग अभ्यास प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में भक्तों के बेहतरीन स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए योग गुरु ढाकाराम की शिष्या किरण घीया योग अभ्यास का प्रशिक्षण देंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया है।

मंदिर प्रांगण में इसकी शुरुआत योगपीस संस्थान की ओर से आनंदम योग शिविर में योगाचार्य योग गुरु ढाकाराम, आनंदम योग शिविर प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रमुख मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, योग प्रशिक्षक योगिनी किरण घीया, शिविर संयोजक सीए दिनेश विजयवर्गीय और समाज सेवी राकेश गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर की।

योगाचार्य ढाकाराम ने दी मुस्कुराने की चाबी
योगपीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया- शिविर में योगाचार्य ढाकाराम ने स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास, शांत मन के लिए प्राणायाम और आध्यात्मिक उन्नति के लिए ध्यान करवाया। साथ ही भक्तों को सदा मुस्कुराने की चाबी देते हुए कहा- आप सभी यूनीक हैं। इस स्वमान में रह सदैव मुस्कुराते रहें।

शिविर में जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, शरद खंडेलवाल, राजस्थान पत्रिका के जीएम विश्व पाल सिंह भदोरिया, टीम बलवंत व्यायामशाला के गुरु सुमेर सिंह, संचालक भगत सिंह राठौड़ एस एल विजय और योग विभूति योगिनी पूर्वी विजयवर्गीय सहित सैकड़ो भक्तों ने योगाभ्यास और प्राणायाम के बाद यूनिवर्सल प्रेयर शिवा शिवा जय जय शिवा पर झूमते हुए भक्ति योग का आनंद लिया। मुस्कुराने की चाबी मिलने पर खूब ठहाके भी लगाए।