योगाचार्य ढाकाराम को ‘समाज रत्न – 2023’ सम्मान से अलंकृत किया है।
योगाचार्य ढाकाराम को ‘समाज रत्न – 2023’ सम्मान से अलंकृत किया है।
राजस्थान जन मंच ट्रस्ट के तत्वावधान व परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के सहयोग से 26वां ‘समाज रत्न-2023 सम्मान समारोह एमआई रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में
आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि सोलर पावर विशेषज्ञ राकेश विश्वास, गीता पाठी आध्यात्मिक विभूति भगवान गट्टाणी, प्रसिद्ध समाजसेवी आरके अग्रवाल, अभय नाहर, परमार्थ व आध्यात्मिक समिति के श्याम विजय ने योगाचार्य ढाका को साफा पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजक राजस्थान जन
मंच ट्रस्ट के कमल लोचन ने बताया कि देशभर से 429 प्रविष्टियां सम्मान के लिए प्राप्त हुई थीं, देश-विदेश में योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए योग गुरु ढाकाराम का सम्मान हम सब के लिए गौरव की अनुभूति रहा। हाल में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने योग विभूति सम्मान प्रदान किया था।
.
.
#समाजरत्न #समाजरत्न2023
Published
26-Aug-2023
Category
Share