Skip to main content

Samachaar Jagat

हजारों लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गापीस संस्थान व एकम योगा अकैडमी तत्वावधान में वेवैक्स, फेसबुक और ट्यूब पर सामूहिक सूर्य नमस्कार क्रम आयोजन हुआ।
मकर संक्रांति पर हुए इस आयोजन में -विदेश से हजारों लोगों ने सूर्य अस्कार किया। इस मौके पर योगाचार्य का राम ने बताया कि हमारा मकसद
दा से ज्यादा लोगों तक योग से हम
स्वास्थ्य से आनंद की प्राप्ति कर सके क्योंकि योग में ही वह ताकत है जो शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास कर सकता है। उन्होंने सहयोगी शिक्षक आकाश योगी, वैभव योगी अरविंद योगिनी नियता योगिनी भावना और सभी साधकों का धन्यवाद जताया। इंजीनियर संप्रति सिंघवी ने बताया कि संस्था सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10- बजे तक ऑनलाइन योगा कराकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रही हैं।

धौलपुर

योग गुरु और गोल्ड मेडलिस्ट ढाका राम ने स्कूली बच्चों और अतिथियों को दिया प्रतिदिन योगा
ने से हमें आनंद और सुख शांति की प्राप्ति होती है:
ढाकाराम सोमवार को भीलपुर कर उनके लाभ
करने का संदेश दियपुर से न सेवा सदन में न्यू शिरकत करने आए। उन्होंने कहा शांति की प्राप्ति होती है। क्र
स मौके पर अपने संबोधन में कहा उपहार है। योग के माध्यम से जीवन का सफलतापूर्वक जीवन सब को आत्मबल के साथ जीना विश्वास बढ़ाने एवं युवाओं व योग करना चाहिए। कार्यक्रम के जैन ने अपने संबोधन में कहा कि भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक योजक धनेश जैन ने कहा कि योग ना रहता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम गुरु ढाकाराम नेधौलपुर योग गुरु का रामबच्चों को योग सिखाते
अपनी संस्था योगा पीस के शिष्यों शिवांगी, प्रदीप खंडेलवाल के सहयोग से एकम योगा के द्वारा अनेकों योग मुद्रा एवं उनके महत्वको क्रम की अध्यक्ष नेतराम जैन अध्यक्ष जैन समाज ने की। न्यू रावल पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने
अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं योग की शिक्षा प्राण की एवं आने वाली परिस्थितियों में संयम बनाए रखने और धैर्य का परिचय देने की शिक्षा ली।
योग का अर्थ वास्तविक खुशी, सु
योग गुरूदाका राम ने कहा कि योग का मतलब आनंद की प्राप्ति एवं सुख शांति की है। का अर्थ वास्तविक खु है मुख शांति मे चहरे खिले खिले रहते हैं। आज के समय मे मनुष्य को अगले पल का पता नहीं। इसलिए पल पल के लिए जीना ही योग है। गोगा के माध्यम से शरीर में ऑक्सीजन का संचार होता है एवं
आती है। गोगा मे
धौलपुर योग कार्यक्रम में
टीवी एली खांसी म कई रोगों क्षमता को बढ़ावा जैन, भूमि गौतम, पवन प्रस्तुत किया।

News Media Khabar

दिल्ली 18 मार्च 2021।(निक विशेष) भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी का दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह 13-14 मार्च 2021 को दिल्ली के जनकपुरी क्लब में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कपूर, मुख्य संरक्षक ने की!
अधिवेशन की मेजबानी दिल्ली प्रदेश की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में की! कार्यक्रम प्रभारी भूपेंद्र सिंह जस्वाल ने बताया की अधिवेशन में तकरीबन सभी राज्यों के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी राष्ट्रवादी लोगों ने अटल आदर्शों पर चर्चा की, संगठन द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यों का अवलोकन कर आगे की नीति पर चर्चा हुई तथा राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश अध्यक्षों की एक विशेष बैठक संपन्न हुई! अधिवेशन में प्रत्येक प्रदेश से आए हुए अटल सैनिकों एवं अटल वीरांगनाओं द्वारा राष्ट्रवाद पर अपने अपने विचार रखे तथा देश में बढ़ रही राष्ट्र विरोधी ताकतों को आइना दिखाने पर भी संगोष्ठी हुई!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगाचार्य ढाका राम जी व साध्वी आस्था मां रहे! विशेष अतिथि व संस्थापक राष्टीय अध्यक्ष श्री विष्णु सिंह जादौन एंव ज्योतिष समाधान पीठ के अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय आचार्य श्री ए के डब्ल्यू कश्यप जी संगठन के संस्थापक श्री भवर लाल सिकरिया, श्री प्रेम प्रकाश शर्मा श्री मुकेश कुमार सिंह, श्रीमती पिंकी गुप्ता, श्रीमती ज्योति पटोरिया व श्री शशि भूषण जी का स्वागत किया गया! जादौन ने सभी राष्ट्रवादीयों को बधाई और शुभकामनायें दी और संग़ठन का ध्वजारोहन किया! आयोजन समिति में मनोहर लाल ठाकुर, बिना भदोरिया, संजय राणा, गुलाब उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह जस्वाल तथा अमित ठाकुर रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर एवं टीम के साथ समन्वय कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई! कार्यक्रम में संगठन की वेबसाइट व अटल संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया! संगठन ने कोरोना काल में की गयी सेवाओं के लिए विभिन्न प्रदेशों से आये अटल सैनिकों और अटल वीरांगनाओं को अटल राष्ट्रवादी परिवार के सबसे प्रतिष्ठित अलंकरण से अलंकृत कर “अटल कर्मवीर अवार्ड” और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया। दो दिन के अधिवेशन में कई राज्यों ने भाग लिया और अपने प्रदेश की संस्कृति को भी दिखाया।

राजस्थान गौरव सम्मान

राजस्थान गौरव सम्मान • जज अजय शर्मा, कलेक्टर जोगाराम सहित 40 विभूतियां अलंकृत
गरिमापूर्ण व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व
सोशल रिपोर्टर | जयपुर
संस्कृति युवा संस्था की ओर से शुक्रवार को होटल डिग्गी पैलेस में प्रदेश की 40 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘राजस्थान गौरव’ अलंकरण से विभूषित किया गया। इन विभूतियों में न्यायाधीश अजय शर्मा, कलेक्टर डॉ. जोगाराम जांगिड़ व दैनिक भास्कर की डिप्टी न्यूज एडिटर लता खंडेलवाल भी शामिल हैं।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य है। संस्था पिछले 25 वर्षों से राजस्थान की विभिन्न प्रतिभाओं को गरिमापूर्ण तरीके से राजस्थान गौरव अलंकरण से विभूषित कर रही है। समारोह की अध्यक्षता परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की।
इन विभूतियों को प्रशस्ति पत्र व दुप्पटा ओढ़ाकर किया सम्मानित
समारोह में प्रो. फिरोज, सत्येन्द्र सिंह, नगर 2020 नारायण टोकस, मधुसूदन मिश्रा, राजेश शर्मा, शुचि शर्मा, वरुण अग्रवाल, बीके पूनम दीदी, डॉ. भ्रातृ भूषण, महामंडलेश्वर महंत पुरुषोत्तम भारती, डॉ. रवींद्र गोस्वामी, योगगुरु ढाकाराम, विकास जैन, गोवर्धन चौधरी, मनोज माथुर, अजय शर्मा, ज्योतिष हरिप्रसाद शर्मा, दिनेश गुप्ता, राज बंसल, राहुल जैन, डॉ. दिवाकर अग्रवाल, कंचन खटाना, पपेटर सानिका सिंह, पं. रतन मोहन शर्मा, पहलवान भवानीसिंह
अमित शर्मा, डॉ. अम्रता यादवा व शैलेंद्र खंडेलवाल को भी राजस्थान गौरव अवार्ड सम्मानित किया गया।

 

नई गुंजाया जयपुर

नियमित योग,
नई गुंजाया जयपुर
योगापीस संस्थान एवं एकम योगा सेंटर के प्रमुख योगगुरु ढाकाराम सापकोटा ने कहा कि नियमित योग व्यक्ति को स्वस्थ, चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ उसे शारीरिक, मानसिक व आत्मिक शांति प्रदान करने के साथ जीवन जीने की बेहतर कला है। योगा थैरेपी के माध्यम से नियमित योगासन व घरेलू उत्पादों के सहयोग से आमजन के असाध्य रोगों का उपचार हो सकता है। योगगुरु ढाकाराम योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में एक समारोह में स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी को योगासनों के अभ्यास के बाद आयोजित योगाभ्यास के समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने
रखे निरोग: योगगुरु ढाकाराम
कहा कि कामकाज की व्यस्तता बढ़ती प्रतिस्पर्धा एवं बदलती जीवन शैली में योग ही एक ऐसा माध्यम है जिसे नियमित करके आप सदैव जीवन में निरोग रह सकते हैं। समारोह में योगा पीस
संस्थान व एकम् योगा सेंटर, जयपुर के प्रमुख योगगुरु ढाकाराम सापकोटा ने बड़ी संख्या में मौजूद स्टूडेंट्स व फैकल्टी को ओमकार ध्वनि एवं भजनों के साथ अर्द्धमत्स्येंद्रासन, पादहस्तासन,
धनुरासन व चक्रासन आदि का अभ्यास कराने कराया। साथ ही उन्हें योगा थेरेपी के विशेष सत्र में योगासनों के साथ रस्सी, कुर्सी, तकिए व मसंद आदि विभिन्न घरेलू उत्पादों की सहायता से हर असाध्य
रोग के उपचार के टिप्स दिए। योगगुरु ढाकाराम ने बताया कि सीनियर सिटीजन जिन्होंने कभी भी योगाभ्यास नहीं किया है, उन्हें भी घरेलू उत्पादों सहायता से योग का अभ्यास करावाकर स्वस्थ व फिट करना संभव है। योगगुरु ने नियमित योगाभ्यास करने के विभिन्न शरीरिक, मानसिक व आत्मिक फायदों की जानकारी देते हुए सभी से नियमित योग करने की नसीहत दी।
समारोह में प्रभारी डॉक्टर असीम जयंती देवी ने योगा पीस संस्थान के सभी सदस्यों का स्वागत किया। डॉक्टर लारा शर्मा ने मंच का संचालन किया। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉक्टर महबूब हुसैन व बीकाने विश्वविद्यालय के मेघनाथ, बृजे दीपचंद आदि मौजूद रहे।

Samachar Jagat

तनावमुक्त जीवन के लिए योग व मेडिटेशन जरूरी : ढाकाराम
जयपुर (कासं)। योगपीस संस्थान के योगाचार्य ढाकाराम सापकोटा द्वारा शनिवार को योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान योगाचार्य ने झालाना डूंगरी स्थित एपिसिनो कॉल सेंटर के कर्मचारियों को व्यस्ततम जीवन में कैसे मेडिटेशन और योग के माध्यम से तनावमुक्त रहे इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग और मेडिटेशन जीवन का एक अभिन्न अंग है, जीवन की इस भागदौड़ में समय की कमी है तो वो इन सब का काम के
दौरान कुछ समय निकाल कर अभ्यास कर सकते है। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग कारगर
है। काम की व्यवस्तता के चलते कुर्सी पर योग व मेडिटेशन कैसे करें
इसका अभ्यास कराया।

Kalam a Rajasthan

योग विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम 4 को
जयपुर (कार्य)। योगापीस संस्थान एवं अखिल भारतीय योग महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में योग विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विश्व योग दिवस से पहले 4 मई को योगा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए एकम योगा एकेडमी सुभाष नगर में होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं योगापीस संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि जयपुर में पहली बार इस तरह का विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम होगा जिसमें प्रथम बार रोप पर शीर्षासन योग का ग्रुप योग विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इसके साथ ही योगगुरु श्याम गावंडे द्वारा अष्टवक्रासना योगा में, योगिनी खुशबू खत्री द्वारा पश्चिमोत्तानासन योगा.