News Media Khabar

दिल्ली 18 मार्च 2021।(निक विशेष) भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी का दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह 13-14 मार्च 2021 को दिल्ली के जनकपुरी क्लब में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कपूर, मुख्य संरक्षक ने की!
अधिवेशन की मेजबानी दिल्ली प्रदेश की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में की! कार्यक्रम प्रभारी भूपेंद्र सिंह जस्वाल ने बताया की अधिवेशन में तकरीबन सभी राज्यों के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी राष्ट्रवादी लोगों ने अटल आदर्शों पर चर्चा की, संगठन द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यों का अवलोकन कर आगे की नीति पर चर्चा हुई तथा राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश अध्यक्षों की एक विशेष बैठक संपन्न हुई! अधिवेशन में प्रत्येक प्रदेश से आए हुए अटल सैनिकों एवं अटल वीरांगनाओं द्वारा राष्ट्रवाद पर अपने अपने विचार रखे तथा देश में बढ़ रही राष्ट्र विरोधी ताकतों को आइना दिखाने पर भी संगोष्ठी हुई!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगाचार्य ढाका राम जी व साध्वी आस्था मां रहे! विशेष अतिथि व संस्थापक राष्टीय अध्यक्ष श्री विष्णु सिंह जादौन एंव ज्योतिष समाधान पीठ के अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय आचार्य श्री ए के डब्ल्यू कश्यप जी संगठन के संस्थापक श्री भवर लाल सिकरिया, श्री प्रेम प्रकाश शर्मा श्री मुकेश कुमार सिंह, श्रीमती पिंकी गुप्ता, श्रीमती ज्योति पटोरिया व श्री शशि भूषण जी का स्वागत किया गया! जादौन ने सभी राष्ट्रवादीयों को बधाई और शुभकामनायें दी और संग़ठन का ध्वजारोहन किया! आयोजन समिति में मनोहर लाल ठाकुर, बिना भदोरिया, संजय राणा, गुलाब उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह जस्वाल तथा अमित ठाकुर रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर एवं टीम के साथ समन्वय कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई! कार्यक्रम में संगठन की वेबसाइट व अटल संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया! संगठन ने कोरोना काल में की गयी सेवाओं के लिए विभिन्न प्रदेशों से आये अटल सैनिकों और अटल वीरांगनाओं को अटल राष्ट्रवादी परिवार के सबसे प्रतिष्ठित अलंकरण से अलंकृत कर “अटल कर्मवीर अवार्ड” और प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया। दो दिन के अधिवेशन में कई राज्यों ने भाग लिया और अपने प्रदेश की संस्कृति को भी दिखाया।
Share