Samachaar Jagat

हजारों लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गापीस संस्थान व एकम योगा अकैडमी तत्वावधान में वेवैक्स, फेसबुक और ट्यूब पर सामूहिक सूर्य नमस्कार क्रम आयोजन हुआ।
मकर संक्रांति पर हुए इस आयोजन में -विदेश से हजारों लोगों ने सूर्य अस्कार किया। इस मौके पर योगाचार्य का राम ने बताया कि हमारा मकसद
दा से ज्यादा लोगों तक योग से हम
स्वास्थ्य से आनंद की प्राप्ति कर सके क्योंकि योग में ही वह ताकत है जो शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास कर सकता है। उन्होंने सहयोगी शिक्षक आकाश योगी, वैभव योगी अरविंद योगिनी नियता योगिनी भावना और सभी साधकों का धन्यवाद जताया। इंजीनियर संप्रति सिंघवी ने बताया कि संस्था सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10- बजे तक ऑनलाइन योगा कराकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रही हैं।
Published
15-Jan-2022
Category
Share