Skip to main content

YogaPeace Sansthan Launches New Center in Dubai

Yogacharya Dhakaram, founder of the YogaPeace Sansthan, officially inaugurated a new center in Dubai, marking the expansion of the institute’s services to the international stage. The center, named “Peace Yoga Dubai,” offers a range of therapeutic yoga programs, including general yoga and slim yoga.

The grand opening ceremony was graced by distinguished guests such as Dr. Bu Abdulla, Chairman of the Bu Abdulla Group of Companies, and K. Kalimuthu Kansal, a notable figure in the fields of economics, trade, commerce, and education.

A Dream Realized

The establishment of the Dubai center is the culmination of years of dedication and hard work by Yogacharya Dhakaram and his team. Yogacharya Dhakaram, shared that the overwhelming response from yoga enthusiasts across the globe and the positive outcomes of his programs, led to the decision to expand into Dubai.

A Collaborative Effort

The Dubai center is a result of a collaborative effort between the YogaPeace Sansthan and the local community. CA Naveen Sharma, a prominent social worker and expatriate Indian, proposed the idea of bringing Yogacharya Dhakaram’s expertise to Dubai.

A Celebration of Indian Yoga

The inauguration of the center was a joyous occasion for the YogaPeace Sansthan family. The institute’s practitioners expressed their excitement about the opportunity to share Indian yoga with the people of Dubai.

A Commitment to Health and Wellness

The Yoga Peace Institute aims to provide the people of Dubai with the physical and mental health benefits of Indian yoga through the guidance of Yogacharya Dhakaram. The center’s offerings are designed to cater to individuals of all ages and fitness levels.

Mrs. Sunita Sharma Takes the Lead

Mrs. Sunita Sharma is the caretaker and lead person of Peace Yoga Dubai. With her passion for promoting wellness, she will be instrumental in ensuring the center’s success and providing exceptional services to the local community.

Yogacharya Dhakaram Honored with “Yoga Ratna” Award in Mumbai

Yogacharya Dhakaram, the founder of the YogaPeace Sansthan, was conferred with the prestigious “Yoga Ratna” Award 2024 at the Yoga Mahotsav held in Mumbai. This recognition is in honor of his unparalleled contributions to the field of yoga at the national level. The award was presented to him by Yogacharya Nitin Patki ji, CEO of New Age Yoga Institute, and Hansa Yogendra ji (Hansa Maa), National President of the Indian Yoga Association.

The theme of this year’s Yoga Mahotsav was “Pranayama” and “Dhyana.” Focusing on the importance of these practices in holistic development, Hansa Maa and Yogacharya Dhakaram enlightened hundreds of yoga enthusiasts present at the event about the significance of Pranayama and Dhyana in achieving physical, mental, intellectual, and spiritual growth. They inspired the audience to continue their yoga practice.

YogaPeace Sansthan with YCB & IYA Celebrates International Yoga Day with Grand Yoga Festival and Camps Across Jaipur

YogaPeace Sansthan, in collaboration with Yoga Certification Board and Indian Yoga Association marked the 10th International Day of Yoga with a grand Yoga Festival and camps conducted at various locations across the city. Guided by the esteemed Yogacharya Dhakaram, to celebrate the ancient practice and its profound benefits for physical and mental well-being. The events brought together an estimated 2,000 to 2,200 participants, demonstrating the growing popularity of yoga in Jaipur.

Yoga Festival at Janpath, Shyam Nagar

The main event, the Jaipur Yoga Mahotsav, was held at Janpath, Shyam Nagar, under the patronage of Jaipur Nagar Nigam Greater Mayor, Smt. Soumya Ji. The festival commenced with a ceremonial lamp lighting by Yogacharya Dhakarami, followed by an invigorating yoga session led by Dr. Abhinav Joshi and his team from the Jaipur Yoga League.

Participants enthusiastically engaged in various asanas, pranayama, and meditation practices, accompanied by soulful devotional music. The session concluded with a special prayer composed by Yogacharya Dhakaram, wishing well-being to all yogis and yoginis.

Yoga Camps Across Jaipur

Simultaneously, YogaPeace Sansthan organized yoga camps at various locations across Jaipur, including City Park Mansarovar, Kanchan Deep Marriage Garden, Postal Accounting Office, Mangal Electrical Industries Pvt Ltd, Entigrity Pvt Ltd, and Shewta Dance Studio.

These camps were guided by experienced yogis and yoginis, including Yogi Rajesh Chaudhari, Yogini Nikita Jain, Yogi Ashish Kothari, Yogini Bhavna Maru, Yogini Anita, Yogi Shiva, Aacharya Vishal Modi, Yogini Neelu Pareek, Yogi Himanshu Sharma, Yogi Divyansh Manchanda, Yogini Bhavika, Yogi Rajesh, Yogi Tathagat, and Yogini Ishita.

Hundreds of people from all walks of life participated in these camps, demonstrating the growing popularity of yoga in Jaipur. The camps provided a platform for individuals to experience the transformative power of yoga and its ability to promote holistic well-being.

Yogacharya Dhakaram Ji Highlights the Importance of Yoga

Addressing the gathering at the Yoga Festival, Yogacharya Dhakaram Ji emphasized the significance of yoga in today’s fast-paced world. He stressed that yoga is not just about physical postures but also about cultivating mental peace, emotional balance, and spiritual awareness.

“Yoga is an invaluable gift from our ancient tradition that offers a holistic approach to well-being,” Yogacharya Dhakaram Ji stated. “It empowers us to connect with our inner selves, leading to a healthier and more fulfilling life.”

YogaPeace Sansthan’s Commitment to Yoga Promotion

YogaPeace Sansthan has been at the forefront of promoting yoga in Jaipur for over a decade. The organization conducts regular yoga classes, workshops, and training programs, catering to people of all ages and backgrounds.

“We are committed to spreading the benefits of yoga to the wider community,” said Ms. Alka Atrey, Director of YogaPeace Sansthan. “Yoga is a powerful tool for personal transformation and societal well-being, and we are honored to play a role in making it accessible to all.”

जयपुर योग महोत्सव – 2024, योगापीस संस्थान, जयपुर योगा लीग और फिट योग द्वारा योग सत्र का आयोजन

जयपुर, 20 जून, 2024: जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या जी के मार्गदर्शन में, योगापीस संस्थान, जयपुर योगा लीग और फिट योग ने आज जनपथ, श्याम नगर में जयपुर योग महोत्सव का आयोजन किया। इस सत्र में योगाचार्य ढाकाराम जी, स्थानीय विधायक श्री गोपाल शर्मा जी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा जी, आदरणीय मेघ सिंह चौहान जी, स्थानीय पार्षद पवन शर्मा जी “नटराज”, डॉ सुनील ढंड जी, पुष्पलता आत्रेय जी और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

योग सत्र का शुभारंभ योगाचार्य ढाकाराम जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आज का सत्र योगाचार्य ढाका राम जी के नेतृत्व में जयपुर योगा लीग से डॉ अभिनव जोशी एवं टीम ने लिया।

उपस्थित सभी साधकों ने योग सत्र का भरपूर फायदा उठाते हुए भक्ति संगीत पर जमकर नृत्य किया। सत्र का संचालन योगी मनीष विजयवर्गीय जी ने किया ।

सभी साधकों ने योग सत्र का भरपूर आनंद लिया। योगाचार्य ढाकाराम जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांत करता है।

योगापीस परिवार के सभी आचार्यों , शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए योगापीस संस्थान निदेशक अलका आत्रेय एवं फिट योग से अरविंद सेजवान जी को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार। 

योग सत्र के आप सभी आयोजकों को धन्यवाद:

  • योगापीस संस्थान
  • इंडियन योगा एसोसिएशन
  • जयपुर योगा लीग
  • श्री अरविंद सेजवान, फिट योग
  • श्रीमती सौम्या गुर्जर जी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर
  • श्री गोपाल शर्मा जी, स्थानीय विधायक
  • श्री रामचरण बोहरा जी, पूर्व सांसद
  • श्री मेघ सिंह चौहान जी, क्रीड़ा भारती
  • श्री पवन शर्मा जी “नटराज”, स्थानीय पार्षद
  • डॉ सुनील ढंड जी
  • श्रीमती अलका आत्रेय जी, निदेशक योगापीस संस्थान
  • श्रीमती पुष्पलता आत्रेय जी, पतञ्जलि योग समिति

अटल सेवा सप्ताह के तहत योगाचार्य ढाकाराम ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को करवाया योग

आज दिनांक 28.12.2023(गुरुवार) को भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत इन्द्र पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योग कार्यशाला का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगगुरु ढाकाराम के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

विद्यालय निदेशक दीप सिंह रावत ने योगगुरु ढाकाराम, भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विष्णु सिंह जादौन, प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, संरक्षक अंबिका सिंह राठौर, महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता पारीक एवं आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगिराज योगी मनीष शुभांगी विजयवर्गीय का माल्यार्पण, शाल और राजस्थानी साफा पहनकर अभिनंदन किया. योगगुरु ढाकाराम ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग का महत्व बताते हुए योगासनों के प्रशिक्षण के साथ मुस्कुराते हुए पढ़ाई करने, स्मरण शक्ति बढ़ाकर अव्वल आने के सूत्र भी बताए.
विद्यालय निदेशक दीप सिंह रावत ने बताया की नव वर्ष के पहले जनवरी माह से योगापीस संस्थान के सहयोग से विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए योग शिविर आयोजित करेंगे। योग कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्रदेशाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया.

सादर प्रेम प्रकाश शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी)

सर्वागींण समृद्धि योग

जयपुर (एजेंसी) । अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत समृद्धि योग आयोजित किया तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। यह आयोजन यूनियन फुटबॉल क्लब और ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रामनिवास बाग के यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राउंड न. 2 में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश कुमार ठकराल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी यूथ एंड अफेयर्स मिनिस्ट्री राजस्थान सरकार, क्लब सचिव महिपाल स्वामी, महिला विश्वविद्यालय के CEO वेदांत गर्ग और डॉ हेमा बाफिला, समाजसेवी अनिल शर्मा और पदम भावसा, शशि अग्रवाल, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, ड्रग इंस्पेक्टर पुनम, योग गुरु ढकाराम, वरिष्ठ पत्रकार विस्वपाल सिंह भदौरिया और अर्पिता माथुर, विजयदीप, आशीष जोहरी सहित सैकड़ों बालिकाओं एवम नागरिकों ने बरसात के बीच योग किया। कार्यक्रम के संयोजक एवम क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने सभी गणमान्य व्यक्ति को योग शिविर में भाग लेने और आयोजन के सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया । उल्लेखनीय है की 21 जून को राजकिय स्तर पर इसी यूनियन ग्राउंड में योग का आयोजन होगा। (बी. एन. एस )

जयपुर योग महोत्सव – 2023

जयपुर योग महोत्सव – 2023*

जयपुर का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे इस भाव के तहत माननीया महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर जी नगर निगम ग्रेटर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 20 जून को योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे ओमकार ध्यान आनंदम योग शिविर में आप परिवार एवं मित्रों सहित सम्मलित हो योग के उच्चतम शिखर आनंद के अनुभव का लाभ ले शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आत्मिक कल्याण की ओर कदम बढ़ाए ओर इसे अपने दिनचर्या का एक हिस्सा बनाए ….

Dubai International ICAI Dubai Chapter

The ICAI Dubai (Institute of Chartered Accountants of India, Dubai ) Chapter Two held a workshop on the topic of tax talk. A session is Taken By Yogacharya DhakaRam ( Founder of Yogapeace Sansthan ) on Stress Management and How to Sit Perfectly ( Body Alignment) on a Chair At
Emirates International School Theatre, Jumeirah, Dubai, UAE.

And a Special Thank you To Harikishan Rankawat Bhai Sahab And Naveen Bhai Sahab For This beautiful moment.
.
.
#dubai#workshop#corporate#icaidubai#dubaiworkshop#dubaitour2023


विश्व हास्य दिवस पर जयपुर ने लगाए ठहाके

योग गुरु ढाकाराम एवं महापौर सौम्या गुर्जर की पहल

विश्व हास्य दिवस पर जयपुर ने लगाए ठहाके
विश्व हास्य दिवस पर योगा पीस संस्थान एवं जयपुर नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में सिटी पार्क मानसरोवर में बड़ी संख्या में योग एवं हास्य प्रेमियों ने हास्य महोत्सव मनाया और लगाए जमकर सामूहिक ठहाके। हास्य महोत्सव- 2023 की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहां की जयपुर की पहचान कई मायने में है इसमें एक कड़ी और जोड़ते हुए अब हम सब “मुस्कुराता हुआ जयपुर, स्वस्थय जयपुर” भी पहचान बने इस ओर आगे बढ़ते हुए हम जल्द ही जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और पार्क में योग शिविरों का आयोजन योगाचार्य ढाकाराम जी के मार्गदर्शन में करने जा रहे हैं, इस लोक कल्याणकारी कार्य के लिए हम विभिन्न योग संस्थान, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थानो को सहभागिता के लिए आमंत्रित करते हैं।
हास्य महोत्सव के आयोजक योगा पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने योग महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए कहा की विश्व का हर चेहरा हंसता मुस्कुराता हुआ हो इस लक्ष्य के लिए हम योग के माध्यम से हर व्यक्ति के स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदित आत्मा के प्रयोग एवं अभ्यास की सेवाओं लिए प्रतिबद्ध है, यह हास्य महोत्सव उसी दिशा में एक कदम है।
योगा पीस संस्थान के योग निदेशक, आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा की भारत सरकार आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्थान द्वारा हर दिन योग पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम हम कर रहे हैं जिसने हमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है और जनसामान्य की जागरूकता भी बढ़ रही है। बताया कि इस अवसर पर हुई हास्य प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा निर्णायक मंडल के अध्यक्ष सुजोक चिकित्सा के वरिष्ठ विशेषज्ञ अशोक कोठारी, डॉक्टर अरुण जोशी एवम् जयपुर योगा के सचिव अभिनव जोशी ने की। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीमों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी योगाचार्य ढाकाराम, महापौर सौम्या गुर्जर, महोत्सव के विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्रालय, आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त निदेशक डॉ जितेंद्र कोठारी, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह, लोटस डेरी के पवन अग्रवाल, नवनीत प्राकृतिक चिकित्सा आश्रम के रजनीश बोहरा ने प्रदान की। अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत फिट योगा के अरविंद सिंह, चित्रकूट एकं योगा के महेंद्र शर्मा, एकम योगा प्रो की योगिनी अलका आत्रे, मंगल योगा जोधपुर के योगी मंगल, योगी आशीष कोठारी, योग शिरोमणि मुनीन्द्र, आचार्य विशाल मोदी, योगी भावेश ने किया।
कार्यक्रम का मुस्कुराता हुआ संचालन योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। योग महोत्सव के लिए आमजन में इतना उत्साह था कि प्रातः 5:30 बजे सिटी पार्क पहुंचे सैकड़ों हास्य योग प्रेमी चिलचिलाती धूप में भी 9:00 बजे तक हंसते मुस्कुराते कार्यक्रम में बने रहे इस अवसर पर विशेष रूप से बच्चों के साथ वरिष्ठ जनों ने भी खूब ठहाके लगाए।
.
.

The celebration of Yoga Mahotsav: 50 Days Countdown to International Day of Yoga,

The celebration of Yoga Mahotsav: 50 Days Countdown to International Day of Yoga, 2023, was enthusiastically supported by the citizens of Jaipur at Shri Bhawani Niketan Shiksha Samiti, Sikar Road.

As part of this event, the Hon’ble Governor of Rajasthan, Shri Kalraj Mishra, the Union Minister of Ayush and Ports, Shipping, and Waterways, Sarbananda Sonowal, the Union Minister of Jal Shakti, Gajendra Singh Shekhawat were present; the Union Minister for Parliamentary Affairs and Culture, Arjun Ram Meghwal; the Union Minister for Agriculture and Farmer’s Welfare, Kailash Choudhary; the Union Ministers for Ayush and Women and Child Development, Dr Munjpara Mahendrabhai Kalubhai, and the Member for Rajasthan were present.
Vaidya Rajesh Kotecha, secretary, Ministry of Ayush, VC of National Institute of Ayurveda (NIA) Prof Sanjeev Sharma, and other dignitaries along with thousands of people participated in this
Event.
Smt. Kavita Garg, JS, MoA delivered the thanks.
Dr. Ishwar V. Basavaraddi, Director of MDNIY led the Common Yoga Protocol
.
.
[layerslider id=”1″]