Skip to main content

सर्वागींण समृद्धि योग

जयपुर (एजेंसी) । अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत समृद्धि योग आयोजित किया तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। यह आयोजन यूनियन फुटबॉल क्लब और ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रामनिवास बाग के यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राउंड न. 2 में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश कुमार ठकराल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी यूथ एंड अफेयर्स मिनिस्ट्री राजस्थान सरकार, क्लब सचिव महिपाल स्वामी, महिला विश्वविद्यालय के CEO वेदांत गर्ग और डॉ हेमा बाफिला, समाजसेवी अनिल शर्मा और पदम भावसा, शशि अग्रवाल, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, ड्रग इंस्पेक्टर पुनम, योग गुरु ढकाराम, वरिष्ठ पत्रकार विस्वपाल सिंह भदौरिया और अर्पिता माथुर, विजयदीप, आशीष जोहरी सहित सैकड़ों बालिकाओं एवम नागरिकों ने बरसात के बीच योग किया। कार्यक्रम के संयोजक एवम क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने सभी गणमान्य व्यक्ति को योग शिविर में भाग लेने और आयोजन के सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया । उल्लेखनीय है की 21 जून को राजकिय स्तर पर इसी यूनियन ग्राउंड में योग का आयोजन होगा। (बी. एन. एस )

जयपुर योग महोत्सव – 2023

जयपुर योग महोत्सव – 2023*

जयपुर का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे इस भाव के तहत माननीया महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर जी नगर निगम ग्रेटर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 20 जून को योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे ओमकार ध्यान आनंदम योग शिविर में आप परिवार एवं मित्रों सहित सम्मलित हो योग के उच्चतम शिखर आनंद के अनुभव का लाभ ले शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आत्मिक कल्याण की ओर कदम बढ़ाए ओर इसे अपने दिनचर्या का एक हिस्सा बनाए ….

Dubai International ICAI Dubai Chapter

The ICAI Dubai (Institute of Chartered Accountants of India, Dubai ) Chapter Two held a workshop on the topic of tax talk. A session is Taken By Yogacharya DhakaRam ( Founder of Yogapeace Sansthan ) on Stress Management and How to Sit Perfectly ( Body Alignment) on a Chair At
Emirates International School Theatre, Jumeirah, Dubai, UAE.

And a Special Thank you To Harikishan Rankawat Bhai Sahab And Naveen Bhai Sahab For This beautiful moment.
.
.
#dubai#workshop#corporate#icaidubai#dubaiworkshop#dubaitour2023


विश्व हास्य दिवस पर जयपुर ने लगाए ठहाके

योग गुरु ढाकाराम एवं महापौर सौम्या गुर्जर की पहल

विश्व हास्य दिवस पर जयपुर ने लगाए ठहाके
विश्व हास्य दिवस पर योगा पीस संस्थान एवं जयपुर नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में सिटी पार्क मानसरोवर में बड़ी संख्या में योग एवं हास्य प्रेमियों ने हास्य महोत्सव मनाया और लगाए जमकर सामूहिक ठहाके। हास्य महोत्सव- 2023 की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहां की जयपुर की पहचान कई मायने में है इसमें एक कड़ी और जोड़ते हुए अब हम सब “मुस्कुराता हुआ जयपुर, स्वस्थय जयपुर” भी पहचान बने इस ओर आगे बढ़ते हुए हम जल्द ही जयपुर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और पार्क में योग शिविरों का आयोजन योगाचार्य ढाकाराम जी के मार्गदर्शन में करने जा रहे हैं, इस लोक कल्याणकारी कार्य के लिए हम विभिन्न योग संस्थान, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थानो को सहभागिता के लिए आमंत्रित करते हैं।
हास्य महोत्सव के आयोजक योगा पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने योग महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए कहा की विश्व का हर चेहरा हंसता मुस्कुराता हुआ हो इस लक्ष्य के लिए हम योग के माध्यम से हर व्यक्ति के स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदित आत्मा के प्रयोग एवं अभ्यास की सेवाओं लिए प्रतिबद्ध है, यह हास्य महोत्सव उसी दिशा में एक कदम है।
योगा पीस संस्थान के योग निदेशक, आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा की भारत सरकार आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्थान द्वारा हर दिन योग पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम हम कर रहे हैं जिसने हमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है और जनसामान्य की जागरूकता भी बढ़ रही है। बताया कि इस अवसर पर हुई हास्य प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा निर्णायक मंडल के अध्यक्ष सुजोक चिकित्सा के वरिष्ठ विशेषज्ञ अशोक कोठारी, डॉक्टर अरुण जोशी एवम् जयपुर योगा के सचिव अभिनव जोशी ने की। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीमों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी योगाचार्य ढाकाराम, महापौर सौम्या गुर्जर, महोत्सव के विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्रालय, आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त निदेशक डॉ जितेंद्र कोठारी, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह, लोटस डेरी के पवन अग्रवाल, नवनीत प्राकृतिक चिकित्सा आश्रम के रजनीश बोहरा ने प्रदान की। अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत फिट योगा के अरविंद सिंह, चित्रकूट एकं योगा के महेंद्र शर्मा, एकम योगा प्रो की योगिनी अलका आत्रे, मंगल योगा जोधपुर के योगी मंगल, योगी आशीष कोठारी, योग शिरोमणि मुनीन्द्र, आचार्य विशाल मोदी, योगी भावेश ने किया।
कार्यक्रम का मुस्कुराता हुआ संचालन योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। योग महोत्सव के लिए आमजन में इतना उत्साह था कि प्रातः 5:30 बजे सिटी पार्क पहुंचे सैकड़ों हास्य योग प्रेमी चिलचिलाती धूप में भी 9:00 बजे तक हंसते मुस्कुराते कार्यक्रम में बने रहे इस अवसर पर विशेष रूप से बच्चों के साथ वरिष्ठ जनों ने भी खूब ठहाके लगाए।
.
.

The celebration of Yoga Mahotsav: 50 Days Countdown to International Day of Yoga,

The celebration of Yoga Mahotsav: 50 Days Countdown to International Day of Yoga, 2023, was enthusiastically supported by the citizens of Jaipur at Shri Bhawani Niketan Shiksha Samiti, Sikar Road.

As part of this event, the Hon’ble Governor of Rajasthan, Shri Kalraj Mishra, the Union Minister of Ayush and Ports, Shipping, and Waterways, Sarbananda Sonowal, the Union Minister of Jal Shakti, Gajendra Singh Shekhawat were present; the Union Minister for Parliamentary Affairs and Culture, Arjun Ram Meghwal; the Union Minister for Agriculture and Farmer’s Welfare, Kailash Choudhary; the Union Ministers for Ayush and Women and Child Development, Dr Munjpara Mahendrabhai Kalubhai, and the Member for Rajasthan were present.
Vaidya Rajesh Kotecha, secretary, Ministry of Ayush, VC of National Institute of Ayurveda (NIA) Prof Sanjeev Sharma, and other dignitaries along with thousands of people participated in this
Event.
Smt. Kavita Garg, JS, MoA delivered the thanks.
Dr. Ishwar V. Basavaraddi, Director of MDNIY led the Common Yoga Protocol
.
.
[layerslider id=”1″]

शिलान्यास समारोह

श्री पशुपतिनाथ भगवान का मंदिर निर्माण कार्य सिलान्यास समारोह दिनांक 14,अप्रैल 2023 को वि सं 1बैसाख 2080, 7A नारायण विहार बैनाडा मोड आगरा रोड जयपुर मे मुख्य अतिथि ,श्रीमान पं सुरेश मिश्रा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महा सभा जयपुर, अध्यक्षता , वशिष्ठ अतिथि योगगुरु योगाचार्य ढाकाराम जी सापकोटा जी श्रीमान विपीन सिंह ठाकुरी, आमंत्रित अतिथि, पार्षद प्रत्याशी दीपक शर्मा जी टीम प्रताप सिंह खाचरियावास के सदस्य श्रीमान सुरेश कुमावत जी श्रीमान बजरंग सेना जयपुर उपाध्यक्ष श्रीमान ब्राह्मा मुरारी मिश्रा जी समाज सेवी श्रीमान विधाधर भीमसरिया जी फुटलिया बाग विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान जितेन्द्र शर्मा जी व श्री पशुपतिनाथ वेल्फेयर सेवा समिति के गणमान्य नागरिक कि उपस्थित मे सिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ, इस मौके पर श्रीमान पंडित सुरेश मिश्रा साहिब ने कहा कि इस मंदिर निर्माण कार्य में तन मन और धन से सहयोग करेंगे श्री पशुपतिनाथ मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने सिलान्यास समारोह मे पधारे अतिथियो का धन्यावाद आभार प्रकट कर आयोजन का समापन किया

YOGOTSAV 2023

शुक्रिया जयपुर….

आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के आज 78 वे दिवस के पायदान पर पूज्य गुरु जी योगाचार्य ढाकाराम जी ने पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर आयोजित योग उत्सव में सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित योग प्रेमियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया, इस अवसर पर जयपुर की प्रथम नागरिक महापौर सौम्या गुर्जर ने पूरे समय एक साधक की तरह बैठ कर योग का लाभ लिया।
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उत्सव में पूज्य गुरु जी योगाचार्य ढाकाराम जी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय दिवसो की संख्या में सम्मिलित कराए जाने पर इसे भारत का गौरव बताते हुए कृतज्ञता भाव प्रकट किए। जयपुर की माननीया महापौर सौम्या गुर्जर जी ने अपने उद्बोधन में योग के लिए योगाचार्य ढाका राम जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर आभार ज्ञापित करते हुए गुलाबी नगर की जनता को कहा कि आइए हम योगा पीस संस्थान के साथ जयपुर के हर पार्क और हर वार्ड में योग की अलख जगाए, जयपुर नगर निगम इसकी योजना बनाएगा और जयपुर की जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए युग को फैलाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। पूज्य गुरु जी ने योग उत्साह में पधारे अतिथियों एवं सहयोगियों के साथ साथ जयपुर महापौर महोदया को सौम्या मां कहते हुए हरियाला पौधे भेंट करते हुए अभिनंदन किया।
आज योग उत्सव की अपार सार्थकता के अवसर पर हम योगा पीस संस्थान की तरफ से मोरारजी देसाई राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के साथ-साथ आयोजन में सहयोगी आदरणीय संप्रति सिंघवी जी (निदेशक एकम योगा) सांवरमल जी (पूनम फाउंडेशन) श्री प्रियकांत गौतम जी एवं डॉक्टर अंजली पाठक जी (निदेशक न्यूट्री प्लस) योगी भाई अरविंद सेजवान जी (संस्थापक, फिट योगा) योगी भाई अभिनव जी जोशी (जयपुर योगा लीग) योगी भाई महेंद्र जी, आचार्य श्री विशाल भाई, योगिनी बहन पूजा रबई, सोशल मीडिया सहयोगी भाई महिपाल जी, मुस्कुराती हुई फोटो कवरेज सहयोगी हितेश भाई सहित समस्त सम्मिलित योग प्रेमियों का मुस्कुराता हुआ आभार व्यक्त करते हैं, परमपिता परमेश्वर की ऐसी ही अनुकंपा एवं पूज्य गुरुजी का योगमय संरक्षण हम सब पर ऐसे ही बरसता रहे…

बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावक एवं शिक्षक नियमित करें योग – योगाचार्य ढाकाराम

बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावक एवं शिक्षक नियमित करें योग – योगाचार्य ढाकाराम

बच्चे वह नहीं करते जो उन्हें कहा जाता है बच्चे वह करते हैं जैसा माता-पिता करते हैं, अतः जो अभिभावक एवं शिक्षक अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं उन्हें अपनी नियमित दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करें, यह विचार गुरुजी योगाचार्य ढाकाराम जी ने आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के 78 वे दिवस के पायदान पर जयपुर के बनी पार्क स्थित कैन वर्ल्ड स्कूल के योग मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में रखे। योग गुरु द्वारा शिविर में बच्चों एवं शिक्षकों को ताड़ासन, भ्रस्तिका प्राणायाम, एवं आश्वासन के साथ ध्यान करवाया गया।

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य लाभ हेतु करवाए गए सार्थक आयोजन के लिए हम स्कूल संचालक आदरणीय निखिल शर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, संस्थान का ध्येय वाक्य एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की और है जिसके तहत गुरुजी समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए भी योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, जो भी इसका लाभ लेना चाहे वह संपर्क कर सकते हैं..

.

.

#yogmahotsav #yogamahotsav2023 #yoga #yogotsav2023 #ayushministry #ministryofayush

होली स्नेह मिलन समारोह

योगापीस संस्थान (YCB Accredited Academy) |
योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः।

YOGA CERTIFICATION BOARD Ministry of AYUSH, Govt. of India

होली स्नेह मिलन समारोह 19 मार्च 2023 सायं 5:15 से 7:00

आप सभी की उपस्थिति इस धमाल कार्यक्रम मैं सादर प्रार्थनीय है

योगापीस संस्थान कृष्णा कृपा- 4, सुभाष नगर, जयपुर

  • 1
  • 2