Skip to main content

जयपुर योग महोत्सव – 2024, योगापीस संस्थान, जयपुर योगा लीग और फिट योग द्वारा योग सत्र का आयोजन

जयपुर, 20 जून, 2024: जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या जी के मार्गदर्शन में, योगापीस संस्थान, जयपुर योगा लीग और फिट योग ने आज जनपथ, श्याम नगर में जयपुर योग महोत्सव का आयोजन किया। इस सत्र में योगाचार्य ढाकाराम जी, स्थानीय विधायक श्री गोपाल शर्मा जी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा जी, आदरणीय मेघ सिंह चौहान जी, स्थानीय पार्षद पवन शर्मा जी “नटराज”, डॉ सुनील ढंड जी, पुष्पलता आत्रेय जी और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

योग सत्र का शुभारंभ योगाचार्य ढाकाराम जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आज का सत्र योगाचार्य ढाका राम जी के नेतृत्व में जयपुर योगा लीग से डॉ अभिनव जोशी एवं टीम ने लिया।

उपस्थित सभी साधकों ने योग सत्र का भरपूर फायदा उठाते हुए भक्ति संगीत पर जमकर नृत्य किया। सत्र का संचालन योगी मनीष विजयवर्गीय जी ने किया ।

सभी साधकों ने योग सत्र का भरपूर आनंद लिया। योगाचार्य ढाकाराम जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांत करता है।

योगापीस परिवार के सभी आचार्यों , शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए योगापीस संस्थान निदेशक अलका आत्रेय एवं फिट योग से अरविंद सेजवान जी को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार। 

योग सत्र के आप सभी आयोजकों को धन्यवाद:

  • योगापीस संस्थान
  • इंडियन योगा एसोसिएशन
  • जयपुर योगा लीग
  • श्री अरविंद सेजवान, फिट योग
  • श्रीमती सौम्या गुर्जर जी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर
  • श्री गोपाल शर्मा जी, स्थानीय विधायक
  • श्री रामचरण बोहरा जी, पूर्व सांसद
  • श्री मेघ सिंह चौहान जी, क्रीड़ा भारती
  • श्री पवन शर्मा जी “नटराज”, स्थानीय पार्षद
  • डॉ सुनील ढंड जी
  • श्रीमती अलका आत्रेय जी, निदेशक योगापीस संस्थान
  • श्रीमती पुष्पलता आत्रेय जी, पतञ्जलि योग समिति