Skip to main content

सर्वागींण समृद्धि योग

जयपुर (एजेंसी) । अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत समृद्धि योग आयोजित किया तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। यह आयोजन यूनियन फुटबॉल क्लब और ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रामनिवास बाग के यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राउंड न. 2 में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश कुमार ठकराल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी यूथ एंड अफेयर्स मिनिस्ट्री राजस्थान सरकार, क्लब सचिव महिपाल स्वामी, महिला विश्वविद्यालय के CEO वेदांत गर्ग और डॉ हेमा बाफिला, समाजसेवी अनिल शर्मा और पदम भावसा, शशि अग्रवाल, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, ड्रग इंस्पेक्टर पुनम, योग गुरु ढकाराम, वरिष्ठ पत्रकार विस्वपाल सिंह भदौरिया और अर्पिता माथुर, विजयदीप, आशीष जोहरी सहित सैकड़ों बालिकाओं एवम नागरिकों ने बरसात के बीच योग किया। कार्यक्रम के संयोजक एवम क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने सभी गणमान्य व्यक्ति को योग शिविर में भाग लेने और आयोजन के सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया । उल्लेखनीय है की 21 जून को राजकिय स्तर पर इसी यूनियन ग्राउंड में योग का आयोजन होगा। (बी. एन. एस )