Skip to main content

शिलान्यास समारोह

श्री पशुपतिनाथ भगवान का मंदिर निर्माण कार्य सिलान्यास समारोह दिनांक 14,अप्रैल 2023 को वि सं 1बैसाख 2080, 7A नारायण विहार बैनाडा मोड आगरा रोड जयपुर मे मुख्य अतिथि ,श्रीमान पं सुरेश मिश्रा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महा सभा जयपुर, अध्यक्षता , वशिष्ठ अतिथि योगगुरु योगाचार्य ढाकाराम जी सापकोटा जी श्रीमान विपीन सिंह ठाकुरी, आमंत्रित अतिथि, पार्षद प्रत्याशी दीपक शर्मा जी टीम प्रताप सिंह खाचरियावास के सदस्य श्रीमान सुरेश कुमावत जी श्रीमान बजरंग सेना जयपुर उपाध्यक्ष श्रीमान ब्राह्मा मुरारी मिश्रा जी समाज सेवी श्रीमान विधाधर भीमसरिया जी फुटलिया बाग विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान जितेन्द्र शर्मा जी व श्री पशुपतिनाथ वेल्फेयर सेवा समिति के गणमान्य नागरिक कि उपस्थित मे सिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ, इस मौके पर श्रीमान पंडित सुरेश मिश्रा साहिब ने कहा कि इस मंदिर निर्माण कार्य में तन मन और धन से सहयोग करेंगे श्री पशुपतिनाथ मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने सिलान्यास समारोह मे पधारे अतिथियो का धन्यावाद आभार प्रकट कर आयोजन का समापन किया

YOGOTSAV 2023

शुक्रिया जयपुर….

आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के आज 78 वे दिवस के पायदान पर पूज्य गुरु जी योगाचार्य ढाकाराम जी ने पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर आयोजित योग उत्सव में सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित योग प्रेमियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया, इस अवसर पर जयपुर की प्रथम नागरिक महापौर सौम्या गुर्जर ने पूरे समय एक साधक की तरह बैठ कर योग का लाभ लिया।
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उत्सव में पूज्य गुरु जी योगाचार्य ढाकाराम जी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय दिवसो की संख्या में सम्मिलित कराए जाने पर इसे भारत का गौरव बताते हुए कृतज्ञता भाव प्रकट किए। जयपुर की माननीया महापौर सौम्या गुर्जर जी ने अपने उद्बोधन में योग के लिए योगाचार्य ढाका राम जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर आभार ज्ञापित करते हुए गुलाबी नगर की जनता को कहा कि आइए हम योगा पीस संस्थान के साथ जयपुर के हर पार्क और हर वार्ड में योग की अलख जगाए, जयपुर नगर निगम इसकी योजना बनाएगा और जयपुर की जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए युग को फैलाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। पूज्य गुरु जी ने योग उत्साह में पधारे अतिथियों एवं सहयोगियों के साथ साथ जयपुर महापौर महोदया को सौम्या मां कहते हुए हरियाला पौधे भेंट करते हुए अभिनंदन किया।
आज योग उत्सव की अपार सार्थकता के अवसर पर हम योगा पीस संस्थान की तरफ से मोरारजी देसाई राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के साथ-साथ आयोजन में सहयोगी आदरणीय संप्रति सिंघवी जी (निदेशक एकम योगा) सांवरमल जी (पूनम फाउंडेशन) श्री प्रियकांत गौतम जी एवं डॉक्टर अंजली पाठक जी (निदेशक न्यूट्री प्लस) योगी भाई अरविंद सेजवान जी (संस्थापक, फिट योगा) योगी भाई अभिनव जी जोशी (जयपुर योगा लीग) योगी भाई महेंद्र जी, आचार्य श्री विशाल भाई, योगिनी बहन पूजा रबई, सोशल मीडिया सहयोगी भाई महिपाल जी, मुस्कुराती हुई फोटो कवरेज सहयोगी हितेश भाई सहित समस्त सम्मिलित योग प्रेमियों का मुस्कुराता हुआ आभार व्यक्त करते हैं, परमपिता परमेश्वर की ऐसी ही अनुकंपा एवं पूज्य गुरुजी का योगमय संरक्षण हम सब पर ऐसे ही बरसता रहे…

बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावक एवं शिक्षक नियमित करें योग – योगाचार्य ढाकाराम

बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावक एवं शिक्षक नियमित करें योग – योगाचार्य ढाकाराम

बच्चे वह नहीं करते जो उन्हें कहा जाता है बच्चे वह करते हैं जैसा माता-पिता करते हैं, अतः जो अभिभावक एवं शिक्षक अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं उन्हें अपनी नियमित दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करें, यह विचार गुरुजी योगाचार्य ढाकाराम जी ने आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के 78 वे दिवस के पायदान पर जयपुर के बनी पार्क स्थित कैन वर्ल्ड स्कूल के योग मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में रखे। योग गुरु द्वारा शिविर में बच्चों एवं शिक्षकों को ताड़ासन, भ्रस्तिका प्राणायाम, एवं आश्वासन के साथ ध्यान करवाया गया।

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य लाभ हेतु करवाए गए सार्थक आयोजन के लिए हम स्कूल संचालक आदरणीय निखिल शर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, संस्थान का ध्येय वाक्य एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की और है जिसके तहत गुरुजी समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए भी योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, जो भी इसका लाभ लेना चाहे वह संपर्क कर सकते हैं..

.

.

#yogmahotsav #yogamahotsav2023 #yoga #yogotsav2023 #ayushministry #ministryofayush

होली स्नेह मिलन समारोह

योगापीस संस्थान (YCB Accredited Academy) |
योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः।

YOGA CERTIFICATION BOARD Ministry of AYUSH, Govt. of India

होली स्नेह मिलन समारोह 19 मार्च 2023 सायं 5:15 से 7:00

आप सभी की उपस्थिति इस धमाल कार्यक्रम मैं सादर प्रार्थनीय है

योगापीस संस्थान कृष्णा कृपा- 4, सुभाष नगर, जयपुर

Jaipur Marathon

Smile Moment Lovely children It is a pleasure to welcome all of you to the Jaipur Marathon in the land of Rajasthan, Jaipur, which is our pride and joy. We invite you to take part in this and make our Jaipur famous around the world. We should call it the Jaipur International Marathon, so please participate in this marathon with your families and friends and brighten our Jaipur’s name.
Since the whole YOGAPEACE family is running, register your name at the YOGAPEACE institute or go directly to the link of the Jaipur Marathon and register your name.
You can also find details about our classes & culture at www.yogapeace.org.
To get regular updates,
You can join us on the following:
https://linktr.ee/dhakaramsapkota
Thanking you.
YogaPeace Team

Blood Donation Camp Jan 2023

“पूजनीय पिताजी की 104 वी ज्वांती पर उनकी पावन स्मृति में योगा पीस संस्थान, एकम योगा, भारतीय जैन संघटना पिंक सिटी, स्वर्गीय श्री विजय राज कोठारी (VRK) चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर, देने का सुख परिवार, अभिभावक एकता संघ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस पुनीत कार्य में मुस्कुराते हुए सहयोग प्रदान करें”

*- योगाचार्य ढाकाराम*

???? *ब्लड डोनेशन कैंप* ????

*दिनांक :- 31 जनवरी 2023*
*समय:- प्रात: 09:00 से 2:00 बजे*
*स्थान: *योगा पीस संस्थान*
साइंस पार्क के पीछे, सुभाष नगर, शास्त्री नगर , जयपुर

“आइए हम सब मिलकर *रक्तदान जीवनदान* की इस कल्याणकारी मुहिम में स्वयं रक्तदान करें तथा अपने परिवार जनों एवं मित्रों को भी प्रेरित कर *देने के सुख* अनुभव करवाएं साथ ही उन्हें पुण्य कर्म संचित का अवसर प्रदान करें”