Skip to main content

बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावक एवं शिक्षक नियमित करें योग – योगाचार्य ढाकाराम

बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अभिभावक एवं शिक्षक नियमित करें योग – योगाचार्य ढाकाराम

बच्चे वह नहीं करते जो उन्हें कहा जाता है बच्चे वह करते हैं जैसा माता-पिता करते हैं, अतः जो अभिभावक एवं शिक्षक अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं उन्हें अपनी नियमित दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करें, यह विचार गुरुजी योगाचार्य ढाकाराम जी ने आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के 78 वे दिवस के पायदान पर जयपुर के बनी पार्क स्थित कैन वर्ल्ड स्कूल के योग मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में रखे। योग गुरु द्वारा शिविर में बच्चों एवं शिक्षकों को ताड़ासन, भ्रस्तिका प्राणायाम, एवं आश्वासन के साथ ध्यान करवाया गया।

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य लाभ हेतु करवाए गए सार्थक आयोजन के लिए हम स्कूल संचालक आदरणीय निखिल शर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, संस्थान का ध्येय वाक्य एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की और है जिसके तहत गुरुजी समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए भी योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, जो भी इसका लाभ लेना चाहे वह संपर्क कर सकते हैं..

.

.

#yogmahotsav #yogamahotsav2023 #yoga #yogotsav2023 #ayushministry #ministryofayush