- This event has passed.
Yog Samagam – योग समागम
30-Jun @ 4:30 pm - 8:30 pm
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगर निगम ग्रेटर जयपुर के सहयोग से आयोजित
जयपुर योग समागम 2024
(संगोष्ठी एवं योग सम्मान समारोह)
- 🗓 दिनांक: रविवार 30 जून, 2024
- 🕟 समय: सायं 4:30 बजे से
- 🏢 स्थान: प्रभु निधि सभागार, ‘राजयोग भवन’, आम्रपाली मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर में आप सादर आमंत्रित है।
निवेदन है कि आयोजन स्थल: प्रभु निधि सभागार, वैशाली नगर, जयपुर* में 500 सीमित सीट उपलब्ध है। योग के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के योगाचार्यों, योग प्रशिक्षक एवं योग विद्यार्थियों को बैठने में असुविधा न हो इसलिए ऑनलाइन अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले रजिस्ट्रेशन करवाओ पहले बैठो की नीति पर निश्चित किया गया है।
अतिथि संगठनों के लिए रजिस्ट्रेशन 500 संख्या पूरी होने तक अथवा शनिवार 29 जून दोपहर 2:00 बजे तक इनमें से जो भी पहले हो तब तक ही चालू रहेगा इस समय सीमा के उपरांत शेष सीटें ब्रह्माकुमारी साधकों के लिए एलॉट होंगी।
अतः कार्यक्रम की सुव्यवस्था एवं अतिथियों को प्राथमिक सुविधा की दृष्टि से निवेदन है अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत कर सीट रिजर्व करें।
निवेदक: ब्रह्माकुमारीज वैशाली नगर, जयपुर
सादर: योगी मनीष विजयवर्गीय
संयोजक, जयपुर योग समागम 2024
हेल्पलाइन : +91-9309333662
प्रवेश हेतु नि:शुल्क/ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैं ⤵
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe0j48XdjQEiFittuin-AKwExVy_r2VHgOuYa2f1w7E5TreXg/viewform
। ओम् शांति ।