अटल सेवा सप्ताह के तहत योगाचार्य ढाकाराम ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को करवाया योग
आज दिनांक 28.12.2023(गुरुवार) को भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत इन्द्र पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योग कार्यशाला का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगगुरु ढाकाराम के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.
विद्यालय निदेशक दीप सिंह रावत ने योगगुरु ढाकाराम, भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विष्णु सिंह जादौन, प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, संरक्षक अंबिका सिंह राठौर, महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता पारीक एवं आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगिराज योगी मनीष शुभांगी विजयवर्गीय का माल्यार्पण, शाल और राजस्थानी साफा पहनकर अभिनंदन किया. योगगुरु ढाकाराम ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग का महत्व बताते हुए योगासनों के प्रशिक्षण के साथ मुस्कुराते हुए पढ़ाई करने, स्मरण शक्ति बढ़ाकर अव्वल आने के सूत्र भी बताए.
विद्यालय निदेशक दीप सिंह रावत ने बताया की नव वर्ष के पहले जनवरी माह से योगापीस संस्थान के सहयोग से विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए योग शिविर आयोजित करेंगे। योग कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्रदेशाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया.
सादर प्रेम प्रकाश शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी)
Share