न्यूज़ विचार टाइम्स
न्यूज़: विचार टाइम्स….✒️
जया किशोरी युवाओं की प्रेरणा है – योगाचार्य ढाकाराम
विद्याधर नगर में 2 से 5 मार्च रंगरसिया आयोजन
विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी द्वार जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 7 स्थित अग्रसेन पार्क के सामने 2 से 5 मार्च तक विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति जयपुर द्वारा आयोजित होने जा रहे नानी बाई रो मायरो के पोस्टर का विमोचन करते हुए योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि जया किशोरी के बचपन से उदित भक्ति भाव ने उन्हें एक आधुनिक युवा कथावाचक के रूप में देश विदेश में विख्यात किया है वे धर्म और भक्ति के आधार पर करोड़ों युवाओं की प्रेरणा बन गई है, आधुनिक समय की युवा मोटिवेशनल आईकॉन बनी जया किशोरी जी के पोस्टर का विमोचन करते हुए मुझे खुशी है,उनका जयपुर आगमन धर्म प्रेमियों के लिए सात्विक ऊर्जा के साथ धार्मिक उल्लास उमंग का सेतु बनेगा।
भक्ति की पवित्र अभिव्यक्ति है जया किशोरी – योगी मनीष भाई
पोस्टर विमोचन के अवसर पर योगा पीस संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई ने कहा की भक्ति की पवित्र अभिव्यक्ति है जया किशोरी। नानी बाई को मायरो आयोजन समिति के अनिल संत (एडवोकेट) नरेंद्र कविया (अध्यक्ष, राजस्थान पटवार संघ) एवम उत्तम पोद्दार को संस्थान के शिक्षा प्रकोष्ठ एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ परिसर का भ्रमण करते हुए सेवाओं की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने उन्हें एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की ओर पुस्तिका भेंट करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया ।
आयोजन समिति के अनिल संत (अधिवक्ता) ने बताया कि 5 मार्च को आकांक्षा शर्मा और अन्य शेखावटी कलाकारों द्वारा होली धमाल कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। आपको बता दें कि जया किशोरी कथा से प्राप्त हुए पैसों का बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में दान कर देती हैं। यह संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा करता है। इसमें विशेष तौर पर दिव्यांगों की आर्थिक मदद की जाती है। साथ ही उनके रोजगार और खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाती है।
Share