Skip to main content

Holi Mahotsav

योगाचार्य ढाकाराम जन सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं : खाचरियावास कानून व्यवस्था जयपुर। योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम जनता के स्वास्थ्य के प्रति सेवा भाव से वर्षों से कार्य कर रहे हैं, इससे जयपुर और प्रदेश का गौरव बढ़ा है, मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि स्वास्थ्य के साथ सुख, शांति और आनंद के लिए योग गुरु ढाकाराम का योगदान महत्वपूर्ण है यह विचार राजस्थान सरकार की मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने योगा पीस संस्थान परिसर शास्त्री नगर में आयोजित होली स्नेह मिलन के अवसर पर सार्वजनिक रूप से – व्यक्त किए। योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि जीवन के सभी रंगों के बीच सभी के चेहरे सदैव खिलते, हंसते मुस्कुराते रहे इसके लिए योगा पीस संस्थान परिवार सेवा प्रयास पिछले करीब 30 वर्षों से कर रहा है जो आज देश- विदेश में फैल रहा है, यह सभी के सहयोग से जारी रहेगा। संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई ने बताया कि योग प्रशिक्षण एवं योग से रोग निदान के लिए जयपुर सहित देशभर के कोने-कोने से पधारे योग साधकों, अभ्यार्थियों एवं योग प्रेमियों के साथ-साथ विदेशी अतिथियों ने पारंपरिक गीत संगीत के बीच फूलों के साथ साथ चंदन केवड़ा इत्रो साथ होली स्नेह मिलन बनाया। समारोह में सम्मिलित हुए विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति के तहत होली रास एवं पारंपरिक राधा कृष्ण रास नृत्य को बहुत सराहा व इसमें सम्मिलित होते हुए लुफ्त उठाया।