Dainik Navjyoti
योग शिविर आयोजित
जयपुर। फिट योग संस्थान की ओर से मानसरोवर स्थित द्रव्यवती नदी स्थित पार्क में शनिवार सुबह योग शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के प्रशिक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि शिविर में संस्थान के योगाभ्यासियों के अलावा शहर के
बहुत से लोग योगाभ्यास के लिए पहुंचे। इस अवसर पर योग गुरु ढाकाराम सापकोटा ने योग की विभिन्न क्रियाओं के द्वारा स्वस्थ रहने के गुर सिखाए।
Published
14-Apr-2022
Category
Share