Skip to main content

Blood Donation Camp (2023)

“पूजनीय पिताजी की 104 वी ज्वांती पर उनकी पावन स्मृति में योगा पीस संस्थान, एकम योगा, भारतीय जैन संघटना पिंक सिटी, स्वर्गीय श्री विजय राज कोठारी (VRK) चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर, देने का सुख परिवार, अभिभावक एकता संघ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस पुनीत कार्य में मुस्कुराते हुए सहयोग प्रदान करें”
*- योगाचार्य ढाकाराम*
???? *ब्लड डोनेशन कैंप* ????
*दिनांक :- 31 जनवरी 2023*
*समय:- प्रात: 09:00 से 2:00 बजे*
*स्थान: *योगा पीस संस्थान*
साइंस पार्क के पीछे, सुभाष नगर, शास्त्री नगर , जयपुर
“आइए हम सब मिलकर *रक्तदान जीवनदान* की इस कल्याणकारी मुहिम में स्वयं रक्तदान करें तथा अपने परिवार जनों एवं मित्रों को भी प्रेरित कर *देने के सुख* अनुभव करवाएं साथ ही उन्हें पुण्य कर्म संचित का अवसर प्रदान करें”