स्कूलों में प्रारंभ हुआ आनंदम योग शिविर

नंबरों-से-अधिक-महत्वपूर्ण-है-नैतिक-मूल्य-जिला-शिक्षा-अधिकारी
स्कूलों में प्रारंभ हुआ आनंदम योग शिविर
शिविर के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग व्यक्ति में दया, करुणा प्रेम एवं मानवीयता लाता है अतः विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, परीक्षा में अधिक नंबर आने से ज्यादा महत्वपूर्ण है नैतिक मूल्य, अतः ऐसे शिविर आज की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योग प्रशिक्षक योगी मनीष भाई ने विद्यार्थियो को भारत की ऋषि परंपरा एवं प्राचीन योग को नियमित दिनचर्या में सम्मिलित करने के महत्व व उत्तम स्वास्थ्य के साथ उनकी दिव्य बुद्धि और स्मरण शक्ति में त्वरित लाभ व प्रभाव पर प्रकाश डाला एवं कहा कि योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम के मार्गदर्शन में योगा पीस संस्थान स्कूलों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों व शिक्षकों के यह शिविरों के माध्यम से सेवाओं के लिए प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है। कम उम्र में पिछले 9 वर्षों से योग से जुड़ी 18 वर्षीय योग प्रशिक्षिका हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट पूर्वी विजयवर्गीय ने योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अनुभव करवा सभी को प्रेरित किया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह ने कहां की योग का लाभ हर विद्यार्थी और उनके परिवार को मिले इसके लिए हम ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे। विद्यालय की प्राचार्या सोनल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
.
.










Yogacharya Dhakaram
Founder of YogaPeace Sansthan, Yogacharya Dhakaram is an internationally acclaimed yoga teacher and healer with over 30 years of experience. He has trained thousands of students in yoga and is known for his depth of knowledge and his ability to turn around lives with yoga.
Published
20-May-2023
Category
Share