शुक्रिया जयपुर
शुक्रिया जयपुर….
आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के आज 78 वे दिवस के पायदान पर पूज्य गुरु जी योगाचार्य ढाकाराम जी ने पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर आयोजित योग उत्सव में सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित योग प्रेमियों को योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया, इस अवसर पर जयपुर की प्रथम नागरिक महापौर सौम्या गुर्जर ने पूरे समय एक साधक की तरह बैठ कर योग का लाभ लिया।
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उत्सव में पूज्य गुरु जी योगाचार्य ढाकाराम जी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय दिवसो की संख्या में सम्मिलित कराए जाने पर इसे भारत का गौरव बताते हुए कृतज्ञता भाव प्रकट किए। जयपुर की माननीया महापौर सौम्या गुर्जर जी ने अपने उद्बोधन में योग के लिए योगाचार्य ढाका राम जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर आभार ज्ञापित करते हुए गुलाबी नगर की जनता को कहा कि आइए हम योगा पीस संस्थान के साथ जयपुर के हर पार्क और हर वार्ड में योग की अलख जगाए, जयपुर नगर निगम इसकी योजना बनाएगा और जयपुर की जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए युग को फैलाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। पूज्य गुरु जी ने योग उत्साह में पधारे अतिथियों एवं सहयोगियों के साथ साथ जयपुर महापौर महोदया को सौम्या मां कहते हुए हरियाला पौधे भेंट करते हुए अभिनंदन किया।
आज योग उत्सव की अपार सार्थकता के अवसर पर हम योगा पीस संस्थान की तरफ से मोरारजी देसाई राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के साथ-साथ आयोजन में सहयोगी आदरणीय संप्रति सिंघवी जी (निदेशक एकम योगा) सांवरमल जी (पूनम फाउंडेशन) श्री प्रियकांत गौतम जी एवं डॉक्टर अंजली पाठक जी (निदेशक न्यूट्री प्लस) योगी भाई अरविंद सेजवान जी (संस्थापक, फिट योगा) योगी भाई अभिनव जी जोशी (जयपुर योगा लीग) योगी भाई महेंद्र जी, आचार्य श्री विशाल भाई, योगिनी बहन पूजा रबई, सोशल मीडिया सहयोगी भाई महिपाल जी, मुस्कुराती हुई फोटो कवरेज सहयोगी हितेश भाई सहित समस्त सम्मिलित योग प्रेमियों का मुस्कुराता हुआ आभार व्यक्त करते हैं, परमपिता परमेश्वर की ऐसी ही अनुकंपा एवं पूज्य गुरुजी का योगमय संरक्षण हम सब पर ऐसे ही बरसता रहे…
Published
05-Apr-2023
Category
Share