Skip to main content

राजस्थान स्टेटमेन्ट जयपुर

योगाचार्य ढाकाराम के पिताजी मकरे सापकोटा के 103वीं जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान शिविर के अंतर्गत 60 यूनिट रक्तदान एकत्रित
 योगपीस संस्थान एकम योगा एवं जैन रत्न युवक परिषद के संयुक्त तत्वधान में योगाचार्य ढाकाराम के पिताजी मकरे सापकोटा के 103 वी जयंती के उपलक्ष में सुभाष नगर शास्त्री नगर जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुनील कोठारी ने बताया कि रक्तदान करने से लोगों के मन में जीवन बचाने की प्रेरणा मिलती है। रक्तदान शिविर के अंतर्गत 60 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ ब्लड डोनेशन कैंप की अध्यक्षता राजस्थान के खाद्य एवं आपूर्ति नागरिक विभाग के मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास, मनोज जी मुदगल, गोविंद देव जी मंदिर के + महंत अंजन कुमार जी गोस्वामी मानस गोस्वामी पंडित सुरेश मिश्रा
एवं एकम योगा एवम योग शांति संस्थान के संस्थापक योग गुरु [काराम गुरु नर्मदा शंकर विष्णु जादौन ने ब्लड डोनेशन कैंप का
उद्घाटन किया और सभी टीम का उत्साह वर्धन किया और कहा कि अभी के समय में रक की बहुत कमी है। सभी संस्थाओं को मिलकर
ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करना चाहिए और समाज के लिए यह बहुत बड़ी सेवा है साथ ही सभी संयोजक संप्रति सिंघवी, नीरज
कुमावत, कमल संचेती, प्रेम प्रकाश शर्मा, अमित मुनोत, दिनेश जी अशोक जैन, मोहित नवलखा ने उल्लेखनीय सेवाएं दी।