Skip to main content

Month: June 2022

Surat News Jyoti

सूरत. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय योग को समर्पित प्रवास के तहत जयपुर से सूरत आए योगा पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु ढाकाराम बुधवार को शहर के दो विद्यालयों में पहुंचे। यहां विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को उन्होंने हंसते-मुस्कुराते नियमित योग करने का अनुभव कराया तथा प्रेरणा दी।
योगा पीस संस्थान के स्वतंत्र निदेशक मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि गुरुजी ने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार सुबह सात बजे भटार स्थित आशीर्वाद पैलेस सोसाइटी के क्लब हाउस में सोसायटी वासियों को सदैव स्वस्थ व ऊर्जावान रहने के लिए योग के अनुभव करवाए। इसके बाद सुबह 9 बजे योग गुरु ढाकाराम एयरपोर्ट रोड स्थित स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी पहुंचे और विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति बढ़ाने और परीक्षा में अव्वल आने के लिए नियमित योग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास करवाएं। संस्थान के निदेशक राजेश माहेश्वरी एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राजेश सुराणा ने योग गुरु ढाकाराम, आध्यात्मिक वक्ता व लेखक योगी मनीष विजयवर्गीय एवं योगी वशिष्ठ पाराशर को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर 13 वर्षीया श्रीरामचरितमानस बालवाचिका एवं आज के बच्चे कल का भविष्य पुस्तक की लेखिका भाविका माहेश्वरी को योग गुरु ढाकाराम ने सम्मानित किया। इसके बाद सुबह 11 बजे योग गुरु ने भगवान महावीर विश्वविद्यालय के सभागार में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्ति एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मुस्कुराते हुए नियमित योग के महत्व की प्रेरणा देते हुए योगाभ्यास करवाएं।