Kalam a Rajasthan
योग विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम 4 को
जयपुर (कार्य)। योगापीस संस्थान एवं अखिल भारतीय योग महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में योग विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विश्व योग दिवस से पहले 4 मई को योगा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए एकम योगा एकेडमी सुभाष नगर में होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं योगापीस संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि जयपुर में पहली बार इस तरह का विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम होगा जिसमें प्रथम बार रोप पर शीर्षासन योग का ग्रुप योग विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इसके साथ ही योगगुरु श्याम गावंडे द्वारा अष्टवक्रासना योगा में, योगिनी खुशबू खत्री द्वारा पश्चिमोत्तानासन योगा.
