जयपुर योग महोत्सव – 2023*
जयपुर का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे इस भाव के तहत माननीया महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर जी नगर निगम ग्रेटर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 20 जून को योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे ओमकार ध्यान आनंदम योग शिविर में आप परिवार एवं मित्रों सहित सम्मलित हो योग के उच्चतम शिखर आनंद के अनुभव का लाभ ले शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं आत्मिक कल्याण की ओर कदम बढ़ाए ओर इसे अपने दिनचर्या का एक हिस्सा बनाए ….
Leave a Reply