भारी वर्षा में भी योग प्रेमी आनंदम योग शिविर में पहुंचे
योग के साथ सदा मुस्कुराने की चाबी भी दी पूज्य गुरुजी जी ने
जन सामान्य में योग के प्रति जागरूकता एवं उत्साह रविवार को प्रातः 5.30 बजे देखने को मिला जब महावीर स्कूल सी स्कीम जयपुर में भारी बरसात में भी योग प्रेमी बड़ी संख्या में योग करने आनंदम योग शिविर में पहुंचे। शिविर का आयोजन पूज्य गुरु जी (योगाचार्य ढाकाराम जी);के सानिध्य में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहयोग से किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ट्रैफिक पुलिस डीएसपी प्रहलाद कृष्णिया, आयुष मंत्रालय राजस्थान के ओएसडी डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा ने किया.
आनंदन शिविर का आयोजन भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं मोरारजी देसाई योग संस्थान दिल्ली की प्रेरणा से आगामी 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत किया गया जिसमें सैकड़ों लोग प्रेमियों को स्वस्थ शरीर, शांत मन के साथ मुस्कुराते हुए आध्यात्मिक उन्नति एवम् आत्म कल्याण के सूत्र भी गुरु जी द्वारा दिए गए।
योगापीस संस्थान परिवार की ओर से हम कार्यक्रम चेयरमैन भाई सुधीर जैन जी गोधा व रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के अध्यक्ष रवींद्र नाथ गुप्ता जी एवं आयोजन में सहयोगी पूरी टीम का मुस्कुराता हुआ आभार व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से सबके मंगल की कामना करते है
सादर सेवा धारी निमित्त :
– योगी मनीष भाई
योग निदेशक, योगा पीस संस्थान
.
.
For More Information about courses visit:-https://yogapeace.org
Leave a Reply